Breaking News बिहार राजनीति

एआईयूटीयूसी ने किया प्रदर्शन

पटना / सवांददाता। आज 20 जनवरी को बुद्ध स्मृति पार्क के पास किसान आंदोलन के समर्थन में ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर (एआईयूटीयूसी) की ओर से धरना-प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन अखिल भारतीय आह्वान पर किया गया। प्रदर्शन में तीनों काले कृषि कानून रद्द करने, एमएसपी को कानूनी गारंटी करने, बिजली बिल 2020 वापस लेने की मांग की गई। इस धरना – प्रदर्शन की अध्यक्षता एआईयूटीयूसी के बिहार राज्य अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने की। धरना को संबोधित करते हुए संगठन के बिहार राज्य उपाध्यक्ष एमके पाठक ने कहा हम किसानों के चल रहे आंदोलन का मजबूती के साथ समर्थन करते हैं।

कृषि कानून देश में पास किया गया वह बिल्कुल ही अलोकतांत्रिक और संसदीय परंपरा के विरुद्ध है। इस कानून से किसानों की खेती आने वाले समय में कारपोरेशन के हाथ में चली जाएगी। पूरा देश तबाह हो हो जाएगा। इसीलिए इन काले कानूनों को सरकार को फौरन वापस लेना चाहिए। कहा जा रहा है कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग से किसानों को लाभ होगा जबकि बात उल्टी है, इससे किसान मजदूर बन जाएंगे और जमीन के मालिक कांट्रेक्टर हो जाएंगे। इसीलिए यह कानून किसानों के मौत का फरमान है। धरना प्रदर्शन को ए आई यू टी यू सी के बिहार राज्य सचिव सूर्ककर जितेंद्र , वैद्यनाथ पंडित, अनामिका कुमारी, सरोज कुमार सुमन, रंजन कुमार सिन्हा ने भी संबोधित किया। इस किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि भी दी गई।