Breaking News

कम नहीं हो कोरोना के मरीज, 24 घंटे में कुल 680 संक्रमित पाए गए

पटना. पटना में कोरोना का केस कम नहीं हो रहा है। 24 घंटे में पटना में 233 नए मामले आए हैं जबकि पूरे प्रदेश 680 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमण को लेकर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने अधिकारियों के साथ बैठक में जांच बढ़ाने का निर्देश दिया है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों की बात करें तो सूबे में 24 घंटे में कुल 680 संक्रमित पाए गए हैं इसमें पटना टॉप पर है। पटना में 233 मामले आए जो पूर्णिया से पांच गुना अधिक है। पटना के बाद पूर्णिया का नंबर है, यहां 50 नए मामले आए हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर सहरसा है जहां 34 नए मामले आए हैं। बेगूसराय में 26 और सारण में 25 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। भागलपुर में 24 और मधुबनी में 22 नए मामले सामने आए हैं।

पूर्वी चंपारण में 24 घंटे में 21 नए संक्रमित मिले हैं।स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का दावा है कि जांच बढ़ाने से ही कोरोना का संक्रमण कम हो रहा है। जांच से संक्रमण का पता चलते ही उसे फैलने से रोका जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी का कहना है कि कोरोना की जांच रिपोर्ट आने के बाद संक्रमित को लेकर गंभीरता बरती जा रही है।