Breaking News बिहार

कर्पूरी ठाकुर की जयंती की तैयारी के लिए रालोसपा की बैठक


पटना / सवांददाता। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सोमवार को पटना महानगर, पटना पश्चिमी एवं पटना पूर्वी के जिला अध्यक्ष एवं पटना के सभी नेताओं की बैठक पटना महानगर के अध्यक्ष खुर्शीद अहमद की अध्यक्षता में हुई।
खुर्शीद अहमद ने महानगर कमिटी का विस्तार करते हुए शहजादा हुसैन को महानगर उपाध्यक्ष, मोहम्मद जावेद अख्तर को महानगर महासचिव एवं ग्राम अख्तर को वार्ड संख्या 29 के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया।
बैठक में आगामी 24 जनवरी को उपेक्षित, शोषित और दलितों के रहनुमा महान स्वतंत्रता सेनानी जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती समारोह को सफल बनाने पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में प्रदेश अभियान समिति के अध्यक्ष जितेंद्र नाथ, कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुशवाहा, अति पिछड़ा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष सिंह चंद्रवंशी, पटना पूर्वी के जिला अध्यक्ष पंकज कुमार, पटना पश्चिमी के राघवेंद्र कुशवाहा, कार्यालय प्रभारी अशोक कुशवाहा, सौरभ सागर, विनोद कुमार पप्पू, राजदेव सिंह, सुशील गुप्ता, गोपी किशन, सत्तू तिवारी आदि भी मौजूद थे।