Breaking News राजनीति

कृपया धीरज रखें और मुझे फोन नहीं करें : गुप्तेश्वर पांडेय

पटना। बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को बिहार विधानसभा चुनाव में विधायकी का टिकट नहीं मिला है। हाल ही में उन्होंने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की नौकरी से वीआरएस ले लिया था और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की सदस्यता ग्रहण की थी। इसी के बाद से चर्चा चल रही थी कि वे नीतीश कुमार की पार्टी से बक्सर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में होंगे। हालांकि बक्सर की सीट बीजेपी के खाते में चली गई है। इसके बाद उम्मीद लगाई जा रही थी कि कहीं और से उन्हें टिकट मिल सकता है। लेकिन जब जेडीयू ने 115 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की तो इस पर पानी फिर गया।

बुधवार को सत्ताधारी दल जेडीयू ने अपने सभी 115 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। इसमें बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्व पांडेय का नाम शामिल नहीं है। अब पांडेय ने फेसबुक पोस्ट लिखकर अपनी बात कही है। उन्होंने लिखा है कि मेरा जीवन संघर्ष में ही बीता है। मैं जीवन भर जनता की सेवा में रहूंगा।

बुधवार की रात पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘अपने अनेक शुभचिंतकों के फोन से परेशान हूं। मैं उनकी चिंता और परेशानी भी समझता हूं। मेरे सेवा मुक्त होने के बाद सबको उम्मीद थी कि मैं चुनाव लड़ूंगा लेकिन मैं इस बार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ रहा। हताश-निराश होने की कोई बात नहीं है। धीरज रखें। मेरा जीवन संघर्ष में ही बीता है। मैं जीवन भर जनता की सेवा में रहूंगा।’ गुप्तेश्वर पांडेय ने आगे लिखा, ‘कृपया धीरख रखें और मुझे फोन नहीं करें। बिहार की जनता को मेरा जीवन समर्पित है। अपनी जन्मभूमि बक्सर की धरती और वहां के सभी जाति मजहब के सभी बड़े-छोटे, भाई-बहनों और नौजवानों को मेरा पैर छू कर प्रणाम। अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें।’