Breaking News बिहार राजनीति

कृषि विभाग की झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार

पटना / सवांददाता। आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में आयोजित राजकीय समारोह में 10 झांकियां निकाली गई थी। जिसमें झांकियों का पहला पुरस्कार कृषि विभाग को मिला, दूसरा पुरस्कार स्वास्थ्य विभाग को और तीसरा पुरस्कार संयुक्त रूप से जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, जीविका एवं महिला विकास निगम को दिया गया।
दूसरी तरफ बेस्टघ परेड के पुरस्कार बिहार रेजिमेंट दानापुर (प्रोफेशनल श्रेणी) तथा एनएसीसी (नन प्रोफेशनल श्रेणी) को मिला। प्रोफेशनल श्रेणी में बेस्टए टर्न आउट का पुरस्काशर एटीएस का दिया गया। जबकि, नन प्रोफेशनल श्रेणी में बेस्ट टर्न आउट का पुरस्कार एनसीसी आर्मी गर्ल्सल को दिया गया। बेस्ट प्लाएटून कमांडर के पुरस्कार प्रोफेशनल श्रेणी में सीआरपीएफ तथा नन प्रोफेशनल श्रेणी में एनसीसी आर्मी ब्वॉशयज को मिला। बिहार रेजिमेंट के मेजर साहिल मसंद को बेस्टव कमांडर का तो सूबेदार राजेंद्र प्रसाद सिंह को सेकेंड इन कमांड का पुरस्कार मिला।