Breaking News देश-विदेश बिहार राजनीति

‘कैसे हों पूरे जेपी के अधूरे सपने’ विषय पर विचार गोष्ठी 23 जनवरी को

देश भर में मनाई जाएगी जनता पार्टी स्थापना दिवस

पटना / सवांददाता। आगामी 23 जनवरी को बिहार प्रदेश जनता पार्टी विचार गोष्ठी के साथ अपना स्थापना दिवस मनाएगी। गोष्ठी का विषय होगा ‘कैसे हों पूरे जेपी के अधूरे सपने’। इस विचार गोष्ठी में राज्य भर से जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आएंगे। इस बात की जानकारी बिहार प्रदेश जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मोहन कुमार ने दी। मोहन कुमार ने बताया कि संपूर्ण क्रांति-2 में छात्रों और युवाओं सहित समाज के हर वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जनता पार्टी जमीनी स्तर पर राष्ट्रव्यापी गतिविधियां शुरू कर रही है। इसी संदर्भ में प्रदेश में यह गोष्ठी आगाज है।
उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन की अधूरी लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने के लिए बिहार के छात्र और युवा फिर से एकजुट होने लगे हैं।
उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश बंधु मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। अन्य पदाधिकारियों को भी अलग-अलग राज्यों का जिम्मा सौंपा गया है। पटना में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश पदाधिकारियों समेत जेपी के विचारों से जुड़े कई विधायक व पूर्व विधायक शामिल हो सकते हैं।