पटना / सवांददाता। सोमवार को स्कूली बच्चे अमेरिका व नासा के वैज्ञानिकों से रूबरू हुए और खगोल विज्ञान की कई जानकारियां हासिल की। सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल(पटना) ने अमेरिका के रेस्टम इनीसिएटीव के साथ मिलकर ‘सितारों तक पहुंच: अंतर्राष्ट्रीय खगोल विज्ञान कार्यशाला’ विषय एक वेबिनार का आयोजन किया था, जिसमें बच्चे और उनके अभिभावक हिस्सा लिए। इस वेबिनार में संपन्न घरों के साथ गरीब घर के बच्चे भी शामिल हुए। यहां तक की सरकारी स्कूल के बच्चे भी इस वेबिनार में हिस्सा लिए और पैनलिस्ट को सुना।
कई बच्चों ने पैनलिस्ट से प्रश्न भी पूछे। कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नासा की जेट प्रोपल्सन लैब के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. मूर्ति गुडिपति, उत्तरी कैरोलिना म्यूजियम की प्रमुख क्यूरेटर डॉ. रचेल स्मिथ और पिसगा एस्ट्रोनॉमिक रिसर्च इंस्टीट्यूट की मेलानी क्रॉसन, सेठ एमआर जयपुरिया की निदेशक अनुपम सिंह और नार्थ केरोलिया स्कूल ऑफ साइंस एवं मैथ (यूएसए) में उच्च विद्यालय की छात्रा मेघना चामर्ती मुख्य वक्ता व पैनलिस्ट के रूप में खगोल विज्ञान से जुड़ी बातों को वेबिनार में रखा। उत्सुक बच्चों ने इनसे कई सवाल भी किए। यह वेबिनार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देखा गया। इसके पहले कार्यक्रेम के शुरुआत में सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल की निदेशक अनुपम सिंह ने वेबिनार में शिरकत कर रहे लोगों का स्वागत किया।