Breaking News बिहार

गणतंत्र दिवस पर समारोह के लिए यातायात रूट में परिवर्तन

जितेन्द कुमार सिन्हा, पटना. गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटना के ऐतिहासिक गाँधी मैदान में 26 जनवरी को मुख्य राजकीय समारोह आयोजित किया गया है, जहाँ राज्यपाल फागु चौहान झंडोत्तोलन करेंगे। इस समारोह के लिए पटना के यातायात रूट में परिवर्तन किया गया है। इस परिवर्तन के तहत सुबह सात बजे से समारोह की समाप्ति तक डाकबंगला चौराहा से चिल्ड्रेन पार्क तक वाहनों का आना-जाना बंद रहेगा। न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड में भी वाहनों का आना-जाना वर्जित रहेगा। कोतवाली टी प्वाइंट से पुलिस लाइन तक पूरब की ओर जाने वाले सभी रास्ते कार्यक्रम की समाप्ति तक आम यातायात के लिए बंद रहेंगे। वोल्टास मोड़ से उत्तर की ओर जाने वाले वाहन विद्यापति मार्ग या बुद्ध मार्ग होते पुलिस लाइन तिराहा तक आ सकेंगे। वहीं सामान्य निजी वाहन फ्रेजर रोड में पटना जंक्शन से डाकबंगला चौराहा तक और वहां से पूरब की ओर भट्टाचार्या चौराहा से पीरमुहानी होते हुए नाला रोड की ओर जा सकेंगे। यदि कोई वाहन एग्जीबिशन रोड आ जाती है तो उसे बिग बाजार के सामने कटिंग से पुन: भट्टाचार्या मोड़ की ओर मोड़ दिया जायेगा।

झंडोत्तोलन की तैयारियाँ हुई पूरी

फ्रेजर रोड में डाकबंगला चौराहा से जेपी गोलंबर तक का पश्चिमी फ्लैंक गवर्नर, सीएम और डिप्टी सीएम समेत अन्य वीवीआइपी और विशिष्ट कार्डधारकों के लिए आरक्षित किया गया है। इस अवधि में इस मार्ग में किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किंग वर्जित रहेगी। उसी प्रकार मालवाहक व व्यावसायिक वाहनों के परिचालन का भी वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है। चिड़ैयाटाड़ दुर्गा मंदिर के ऊपर और नीचे से मालवाहक वाहन उत्तर गोरिया टोली की तरफ नहीं आयेंगे। मीठापुर आरओबी गोलंबर से मालवाहक वाहन बुद्ध मार्ग में नहीं आयेंगे। आरब्लॉक गोलंबर से कोई भी मालवाहक वाहन आयकर गोलंबर तक नहीं आएंगी। बेली रोड में डुमरा चौकी से भट्टाचार्या चौराहा तक किसी भी प्रकार के मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रखा गया है। उसी प्रकार पुलिस लाइन तिराहा से कोई भी व्यावसायिक वाहन पूरब गांधी मैदान की ओर अथवा दक्षिण की तरफ बुद्ध मार्ग में नहीं जायेगी। पटना जंक्शन से गांधी मैदान जाने वाले ऑटो पटना जंक्शन डाकबंगला चौराहा वहां से दाहिने मुड़ कर न्यू डाकबंगला रोड और भट्टाचार्या मोड़ से बायें मुड़ कर एग्जीबिशन रोड में बिग बाजार से दक्षिण कटिंग तक आयेगी और वहां से वापस भट्टाचार्या चौराहा–भट्टाचार्या मोड़–सीडीए बिल्डिंग-गोरियाटोली होते पटना जंक्शन तक चलेगी।