Breaking News

गुप्तेश्वर पांडे लिया वीआरएस , बक्सर से लड़ सकते हैं चुनाव

बिहार के DGP ने 11 साल बाद फिर लिया VRS, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

देर शाम जारी हुई अधिसूचना
बिहार के गृह विभाग द्वारा मंगलवार की देर शाम जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि राज्यपाल फागू चौहान ने पांडेय के अनुरोध को मंजूरी दे दी है. अपर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र कुमार ने बताया कि भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एसके सिंघल को बिहार के पुलिस महानिदेशक के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

1987 बैच के आईपीएस अधिकारी
सिंघल वर्तमान में महानिदेशक (होमगार्ड्स) के पद तैनात हैं. 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी पांडेय आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. पांडेय हाल में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत  की मौत मामले में महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार के नीतीश कुमार  सरकार पर हमले को लेकर बिहार सरकार के बचाव के लिए सुर्खियों में रहे थे.