Nitish Kumar
Breaking News बिहार राजनीति

गुलाम मुस्तुफा खान का जाना शास्त्रीय संगीत के लिये अपूरणीय क्षति : तेजस्वी यादव

पटना / सवांददाता। नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव एवम पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी ने महान शास्त्रीय संगीतकार उस्ताद गुलाम मुस्तुफा के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि वे शास्त्रीय संगीत के जाने माने महान संगीतज्ञ थे।
नेता द्वय ने कहा कि शास्त्रीय संगीत पर उनकी गहरी छाप थी। वे पदम श्री, पदम भूषण, पदम विभूषण एवम संगीत, नाटक अकादमी सहित अनेको अवार्ड से सम्मानित थे।उनके निधन से सांस्कृतिक जगत, विशेष कर शास्त्रीय संगीत को अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर उनकी आत्मा को चिर शांति प्रदान करें।