Breaking News बिहार

जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरण

लायंस क्लब ऑफ पटना क्वेस्ट सहित कई संस्थाओं ने चलाया कंबल वितरण कार्यक्रम

पटना / संवाददाता। मकर संक्रांति के पूर्व रविवार को माड़वारी युवा मंच की पाटलिपुत्र शाखा, लायंस क्लब ऑफ पटना बुद्धा,  लायंस क्लब ऑफ पटना क्वेस्ट और कई संस्थाओं द्वारा  600 कम्बल और गर्म कपड़ों के वितरण के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया।

 ग्राम ब्रह्मपुरा, हिलसा के जरूरतमंद ग्रामीणों और किसानों के साथ शहर के गणमान्य लोगों के समक्ष सेवा भाव के इस कार्यक्रम को अनोखे तरह से मनाया गया, जिसमें बच्चों और बड़ों के लिए पतंग बाजी, चूड़ा-गुड़, दही, तिलकुट, लिट्टी चोखा के साथ बिहार के लोक संगीत का कार्यक्रम भी रखा गया। सभी ग्रमीणों को पहले मास्क दिया गया, फिर सूची के अनुसार  बारी-बारी से कम्बल और वस्त्र का वितरण किया गया।कार्यक्रम के सफल बनाने में घनश्याम अग्रवाल, रंजय राय, राकेश मिश्रा, अमित सिंह, अमित कुमार लाठ, पूनम अग्रवाल, अतुल चौधरी, सदानंद अग्रवाल, अविनाश चंद्र चौधरी, रितेश अग्रवाल, विकास अग्रवाल और विंध्याचल प्रियदर्शी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।