Breaking News बिहार

जानें सरस्वती स्तोत्र पाठ करने के लाभ

पटना। माता सरस्वती की मूर्तियां बन कर तैयार है। कलाकार रंग रोगन और साज सज्जा कर अंतिम रूप दे रहे हैं। इस वर्ष 16 फरवरी को सरस्वती पूजा मनाया जाना है। ऐसे में जानना जरुरी है कि विद्या की देवी मां सरस्वती का स्तोत्र पाठ करने क्या लाभ मिलता है।
कर्म कांड और ज्योतिष विशेषज्ञ पंडित पवन कुमार शास्त्री कहते हैं सरस्वती स्तोत्र पाठ करने से विद्या की देवी मां सरस्वती की असीम कृपा प्राप्त होती है। उनका कहना है कि जिन जातकों का मन पढ़ाई में नहीं लगता है, उन्हें जरूर मां सरस्वती के स्तोत्र का पाठ रोजाना करना चाहिए। इससे उनका मन शिक्षा की ओर आकर्षित होता है। बुद्धि भी प्रखर होती है। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के मार्ग में आ रही बाधाएं भी दूर होती है। जातक उच्च शिक्षा प्राप्त करता है। जीवन में सफल होता है और सरस्वती माता की कृपा प्राप्त करता है।
इसलिए पंदित पवन कुमार शास्त्री कहते हैं कि सरस्वती स्तोत्र का पाठ यूं तो प्रतिदिन करना चाहिए खासकर छात्रों को। लेकिन अगर किसी कारण से छात्र प्रतिदिन नहीं कर पाते हैं तो सरस्वती पूजा के दिन अवश्य ही इसका विधिवत पाठ कर लेना चाहिए।