पटना/संवाददाता। नशे की आदत ने एक नौजवान को मौत को गले लगाने पर मजबूर कर दिया। घटना है फुलवारीशरीफ की वशिष्ठ कॉलोनी की। जहां आदित्य बिड़ला कंपनी में ट्रेनर के तौर पर काम करने वाले अंजनी सिंह (27) ने दीवार में लगे लोहे के हुक में मफलर के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानेदार रफीकुर्रहमान ने बताया कि शव के नजदीक व तलाशी में आलमारी में रखा काफी संख्या में नशीला पदार्थ, व्हाईटनर, इंजेक्शन सिरिंज व ड्रग्स की पुड़िया बरामद हुई है। मोबाइल को जब्त कर मौत के कारणों का सुराग लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार इंदिरा नगर गोपालपुर धनबाद निवासी सह सड़क निर्माण के ठेकेदार उदय भान सिंह के दो पुत्रों में बड़ा पुत्र अंजनी सिंह पटना में आदित्य बिड़ला कंपनी में ट्रेनर के तौर पर काम कर रहा था। वो वशिष्ठ कॉलोनी में कल्पना सिंह के मकान में अकेला रह रहा था। गुरुवार की रात पड़ोस में रहने वाले विकास कुमार जब अंजनी सिंह से मुलाकात करने उसके कमरे में गए तो देखा कि वह हुक में मफलर के सहारे लटका हुआ था। जिसकी सूचना मकान मालिक और पुलिस को दी गई। पुलिस सुत्रों के अनुसार एक सप्ताह से वह ड्यूटी करने नहीं जा रहा था। वहीं बड़े पुत्र की अचानक मौत की खबर धनबाद पहुंचते ही शिक्षिका मां सुनीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं छोटा भाई अंकित को समझ में नहीं आ रहा है कि उसके सिर से बड़ा भाई का साया उठ चुका है।