Breaking News बिहार

दुर्घटना में माँ बेटे की गई जान

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, जिसमें महिला व बच्चे की गयी जान, युवक गम्भीर रूप से घायल

महिला युवक के साथ करौटा स्थित जगदंबा मंदिर से पूजा कर अपने घर लौट रही थी

हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने फोरलेन को करीब एक घण्टा जाम किया

खुसरूपुर। गुरुवार की सुबह करीब ग्यारह बजे खुसरूपुर फोरलेन के लोदीपुर के समीप एक अज्ञात वाहन ने बाईक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें घटना स्थल पे ही महिला व उसके बच्चे की मौत हो गयी तथा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर खुसरूपुर थानाध्यक्ष सरोज कुमार अपने दलबल के साथ तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। घायल बाइक चालक व्यक्ति को स्थानीय पुलिस ने इलाज हेतु पुलिस जिप्सी से स्थानीय पीएचसी भेजा जहां इलाज के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए उसे पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया। वहीं महिला व बच्चे की लाश को स्थानीय पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर एम्बुलेंस की सहायता से पोस्मार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया। बताया जा रहा कि घायल युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने फोरलेन को करीब एक घण्टा तक जाम रखा। पुलिस ने किसी तरह गुस्साई भीड़ को समझा बुझाकर जाम से हटाया। बताया जा रहा है कि मृतक महिला अपने बच्चे के व देवर के साथ सुबह करौटा स्थित जगदंबा मंदिर पूजा करने गये थे और लौटने के क्रम में खुसरूपुर फोरलेन के लोदीपुर समीप एक अज्ञात भारी वाहन ने टक्कर मार दिया, जिसमें मौके पर ही महिला व बच्चे की जान चली गयी तथा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय पुलिस ने मृतक महिला व बच्चे की पहचान गुड़िया देवी (26 वर्ष) पति विकास कुमार बाहरी धबलपुरा इमलीतल वार्ड संख्या-68 थाना वाईपास पटनासिटी निवासी के रूप में की है। वहीं मृतक बच्चे की पहचान हनी कुमार (4 वर्ष) पिता विकास कुमार के रूप में की है तथा घायल बाईक चालक युवक की पहचान छोटू उर्फ अर्जुन कुमार (20 वर्ष) पिता प्रदीप महतो साकिन बाहरी बेगमपुर पटनासिटी निवासी के रूप में की है। मृतक के परिजन को जब इस घटना की सूचना मिली तो वे तुरंत अस्पताल पहुंचे जहां लाश को देखकर परिजन बदहवास हो गये और मृतक के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था। घटना के बाद से अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। स्थानीय पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी।