नई दिल्ली. देश की दिग्गज मसाला कंपनी महाशिया दी हट्टी के मालिक महाशय धर्मपाल जी का निधन हो गया है। स्वर्गीय गुलाटी ने अपनी कंपनी के जरिए भारतीय मसालों की पहचान पूरी दुनिया में दिलाई थी। सुबह 5.38 पर उन्होंने अंतिम सांस ली। वह 98 साल के थे। कोरोना से ठीक होने के बाद हार्ट अटैक से उनका निधन हुआ। व्यापार और उद्योग में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए पिछले साल उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्मभूषण से नवाजा था। वह अपनी कंपनी के CEO थे और 25 करोड़ उनकी सैलरी थी। 98 साल के गुलाटी अपने मसालों का विज्ञापन खुद ही करते थे। गुलाटी का जन्म 27 मार्च, 1923 को सियालकोट (पाकिस्तान) में हुआ था। 1947 में देश विभाजन के बाद वह भारत आ गए। तब उनके पास महज 1,500 रुपये थे। भारत आकर उन्होंने परिवार के भरण-पोषण के लिए तांगा चलाना शुरू किया। फिर जल्द ही उनके परिवार के पास इतनी संपत्ति जमा हो गई कि दिल्ली के करोल बाग स्थित अजमल खां रोड पर मसाले की एक दुकान खोली जा सके। इस दुकान से मसाले का कारोबार धीरे-धीरे इतना फैलता गया कि आज उनकी भारत और दुबई में मसाले की 18 फैक्ट्रियां हैं। इन फैक्ट्रियों में तैयार मसाले दुनियाभर में पहुंचते हैं। एमडीएच के 62 प्रॉडक्ट्स हैं। कंपनी उत्तरी भारत के 80 प्रतिशत बाजार पर कब्जे का दावा करती है। धरमपाल गुलाटी अपने उत्पादों का ऐड खुद ही करते थे। अक्सर आपने उन्हें टीवी पर अपने मसालों के बारे में बताते देखा होगा। उन्हें दुनिया का सबसे उम्रदराज ऐड स्टार माना जाता था। धरमपाल गुलाटी कक्षा पांचवीं तक पढ़े थे। आगे की पढ़ाई के लिए वह स्कूल नहीं गए। उन्होंने भले ही किताबी शिक्षा अधिक ना ली हो, लेकिन कारोबार में बड़े-बड़े दिग्गज उनका लोहा मानते थे। यूरोमॉनिटर के मुताबिक, धरमपाल गुलाटी एफएमसीजी सेक्टर के सबसे ज्यादा कमाई वाले सीईओ थे। सूत्रों ने बताया कि 2018 में 25 करोड़ रुपये इन-हैंड सैलरी मिली थी। गुलाटी अपनी सैलरी का करीब 90 फीसदी हिस्सा दान कर देते थे। वह 20 स्कूल और 1 हॉस्पिटल भी चला रहे थे
Related Articles
उचक्कों ने थैला काटकर रुपए, पायल और जीतिया उड़ाया
फतुहा। इधर कुछ दिनों से छीना-छपटी की घटनाएं बढ़ रही है। वहीं स्टेशन रोड के नलबंधवा गली के पास अपनी बच्ची के लिए दवा खरीदने आयी एक महिला का झोला काटकर उच्चको ने पन्द्रह सौ रुपए, एक जोड़ी पायल व जीतिया उड़ा लिए। महिला को इस बात की जानकारी तब मिली जब वह कुछ फुटपाथ […]
दुष्कर्म का दोषी आसाराम सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती
जोधपुर। स्वयंघोषित धर्मगुरु आशाराम बापू को मंगलवार की रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुधवार की सुबह आसाराम की जांच करने के बाद डॉक्टरों ने कहा, “आसाराम की हालत अब स्थिर है।” बताया गया है कि आसाराम के कई टेस्ट किए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आने के बाद ही नतीजा निकाला जा सकता है।इस […]
जालसाजों ने एटीएम कार्ड बदलकर निकाले 48 हजार रुपए
फतुहा। थाना क्षेत्र के बलवा गांव निवासी महिला का जालसाजों ने एटीएम कार्ड बदलकर निकाले 48 हजार रुपए। जानकारी अनुसार बलवा गांव निवासी शांति देवी ने फतुहा चौराहा स्थित एटीएम मशीन में पैसे निकालने गयी। जहां एक युवक ने मदद करने के नाम पर एटीएम कार्ड बदलकर दूसरा एटीएम कार्ड थमा दिया और कहा कि […]