Breaking News बिहार

नाट्य महोत्सव में हुआ जुर्म का मंचन


पटना / सवांददाता। गणतंत्र दिवस के दूसरे दिन कालिदास रंगालय में प्रेम खन्ना स्मृति आदि शक्ति नाट्य महोत्सव सह सम्मान समारोह की शुरुआत हुई । तीन दिन के इस आयोजन में नाट्य प्रस्तुति के क्रम में पहला नाटक जुर्म को प्रस्तुत किया गया।
ममता मेहरोत्रा की मूल कहानी ओर आधारित इस नाटक का नाट्य रूपांतरण किट था ब्रह्मानंद पांडेय ने। निर्देशन था गुंजन कुमार का । रंग गुरुकुल ने इसे प्रस्तुत किया था। कलाकारों में गुंजन कुमार ,आलोक कुमार, सचिन गुप्ता , श्वेता सुरभि और विनीत सिंह ने बेहतर अभिनय किया । सुनील कुमार की मंच सज्जा बेहतरीन थी । प्रकाश परिकल्पना भी दृश्यानुरूप थे लेकिन इसके संचालन में थोड़ी सुधार की ज़रूरत थी ।
रूप सज्जा सामान्य थी । कथा विवाहेत्तर संबंध की विसंगतियों को तो उजागर करता ही है साथ ही एक पुरुष की स्वार्थी मानसिकता पर भी चोट करता है ।
नाट्य प्रदर्शन के पहले अध्यन आर्ट अकादमी के कलाकारों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर इमली दास गुप्ता ने तुलसी दास रचित एक रचना पर अपना नृत्य प्रस्तुत किया । जबकि रविंद्र नाथ टैगोर रचित दूसरी रचना पर प्रांजल प्रिया , श्रेष्ठा मित्रा और इमली दास गुप्ता ने अपने नृत्य का प्रदर्शन किया ।