पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल पटना मेट्रो के लिए काम शुरू हो गया है. पटना मेट्रो रेल परियोजना पर 13 हजार 365 करोड़ से अधिक का बजट पास किया है. परियोजना में 20 फीसदी बिहार, 20 फीसदी केंद्र और बाकी 60 फीसदी जापान इंटरनेशनल कारपोरेशन एजेंसी से भी कर्ज लिया जाएगा.
पटना मेट्रो पर तेजी से काम के लिए पटना मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड का भी गठन हुआ है. पटना में मेट्रो के दो कॉरिडोर होंगे. कॉरिडोर 1 में दानापुर खेमनीचक और 2 में गांधी मैदान पाटलिपुत्र बस अड्डा होगा. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि पटना मेट्रो का काम पांच वर्षो के अंदर पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पटना मेट्रो की शुरूआत होने से शहर के लोगों को काफी सहूलियत होगी. बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले नीतीश कुमार ने मंगलवार को सात विभागों की लगभग 7,700 करोड रुपये की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास व कार्यारंभ वर्चुअल तरीके से किया. इस दौरान उन्होंने कहा, “पटना मेट्रो रेल योजना का भी कार्यारंभ किया जा रहा. इसका शिलान्यास 17 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री ने किया था. पटना मेट्रो रेल का निर्माण कार्य दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के द्वारा किया जा रहा है. 13,590 करोड़ रुपये की लागत से इसके दो खंडों का कार्य पांच वर्षो के अंदर पूर्ण हो जाएगा.”