बस और बोलोरो से शराब बरामद, तीन गिरफ्तार
Breaking News बिहार

बस और बोलोरो से शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

खुसरूपुर/ संवाददाता। बीती देर रात पटना के ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा को एक गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से देशी शराब की एक खेप बस में आ रही है और यह खुसरूपुर टील्हार फोरलेन के पास उतरने वाली है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 48 बोरी झारखंड निर्मित देशी शराब को बरामद कर लिया । साथ में बस ड्राइवर सुरेश प्रजापति खलासी जितेंद्र सिंह और एक अन्य नंद किशोर कुमार को पुलिस ने मौक़े पर से ही दबोच लिया

प्राप्त जानकारी के अनुसार खुसरूपुर थानाध्यक्ष सरोज कुमार एवं एएसआइ रामाशीष यादव सूचना के अनुसार जब कार्रवाई करने अपने दलबल के साथ टील्हार फोरलेन के पास पहुंचे। तब वहाँ एक सफेद रंग की बस से शराब से भरी प्लास्टिक की बोरियों के बंडल एक सफेद रंग की बोलोरो गाड़ी में रखी जा रही थी।
स्थानीय पुलिस ने बस, बोलोरो गाड़ी सहित कुल 48 कार्टून झारखंड निर्मित देसी शराब बरामद किया। साथ ही तीन लोगों को भी हिरासत में लिया। खुसरूपुर थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि पटना ग्रामीण एसपी के दिशा-निर्देश पर पुलिस ने यह कार्यवाई की। बरामद शराब की कीमत लगभग पचास हजार रुपए आंकी जा रही है।