Breaking News बिहार राजनीति

महागठबंधन की बैठक में मानव श्रृंखला को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प


पटना / सवांददाता। आगामी 30 जनवरी को विराट मानव श्रृंखला बनाने हेतु आज महागठबंधन के
मित्र दलों की एक अतिआवश्यक बैठक राजद प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह
की अध्यक्षता में राजद प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में किसान
विरोधी काले कानूनों के खिलाफ विस्तृत चर्चा की गई और निर्णय लिया गया कि
महागठबंधन किसानों के आन्दोलन के साथ खड़ा है। केन्द्र की सरकार अंबानी
एवं अडानी सरीखे काॅरपोरेट के हाथों एक बार पुनः गुलामी की ओर जा रही है
जिसके खिलाफ महागठबंधन के सभी दल एकजुट होकर केन्द्र सरकार का विरोध सड़क
से लेकर सदन तक करने का काम करेंगे। इसी कड़ी के तहत 30 जनवरी, 2021 को
बापू के पुण्यतिथि पर विराट मानव श्रृंखला अपराह्न 12ः00 बजे दिन से
01ः00 बजे दिन तक बनायेगी और दिल्ली के घमंडी तानाशाह सरकार को तीनों
किसान विरोधी काले कानून को रद्द करने के लिए मजबूर कर देगी।
बैठक में सर्वसम्मति से विभिन्न मांगों पर सहमति बनी।

  1. किसान विरोधी तीनों काले कृषि कानून वापस लो।
  2. एसएसपी को कानूनी दर्जा दो।
  3. प्रस्तावित बिजली बिल 2020 और पराली जलाने का कानून वापस लो।
  4. एसएसपी एक्ट को पुनः बहाल करो तथा धान सहित तमाम फसलों के खरीद की
    गारंटी सुनिश्चित करो। बैठक में राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, प्रदेश प्रधान
    महासचिव आलोक कुमार मेहता, नंद किशोर राम, भाकपा माले के कुणाल जी,
    सीपीआई के रामनरेश पाण्डेय, सीपीआईएम के अवधेश कुमार शामिल हुए।