भागलपुर में छठ करके घर लौट रहे बाइक सवार एक मां-बेटे को बोलेरो ने टक्कर मार दी, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना नाथनगर थाना क्षेत्र के मिर्जा चौक की है, जहां दोनों बाबा धाम के लिए कांवरिया का कपड़ा लेने बाइक से भागलपुर आ रहे थे। मृतक सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के अबजोगन निवासी शिबू साह की पत्नी बेबी देवी (48 साल) और उनके पुत्र आकाश कुमार (22 साल) हैं। परिजनों ने बताया कि शिबू शाह की सुल्तानगंज में दो दुकान है, जहां एक दुकान पर वह खुद बैठते हैं तो दूसरी दुकान उनके पुत्र आकाश ही चलाते थे। कांवरिया का कपड़ा लेने जब वह बाइक से आ रहे थे तो मिर्जा चौक के पास बोलेरो ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने दोनों को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है।