Breaking News बिजनेस राजनीति

मुख्यमंत्री ने गुरूद्वारे में माथा टेका

गुरुगोविंद सिंह की 354 वां प्रकाशपर्व के अवसर पर नीतीश पहुंचे गुरुद्वारा

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना। सिखों के दसवें गुरु गुरुगोविंद सिंह की 354 वें प्रकाशपर्व के अवसर पर 20 जनवरी (मंगलवार) को पटना साहिब गुरुद्वारा में प्रकाश उत्सव आयोजित किया गया। इस अवसर पर देश-विदेश से भी सिख तीर्थयात्री पटना साहिब गुरुद्वारा में प्रकाश उत्सव और बाल लीला में शामिल हुए और अपनी हाजिरी गुरु के दरबार में लगाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी गुरुद्वारा पहुंचे, और गुरु के दरबार में मत्था टेका। गुरूद्वारे में उनका स्वागत सरोपा भेंट कर के किया गया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सब कुछ बंद रहा है। फिर भी इस बार भी देश विदेश से लोग पहुंचे यह खुशी की बात है। यहाँ हम लोग अपनी श्रद्धा प्रकट करने के लिए आते हैं , इससे हमलोगों को जान सेवा की प्रेरणा मिलती है। उन्होनें यह भी कहा की गुरु गोविन्द सिंह महाराज का यहां जन्म हुआ था और बचपन के कुछ दिन उन्होंने यहां बिताएं थे।

गौरतलब है कि इसके पहले ही पटनासाहिब के तख्त श्री हरमन्दिर साहिब गुरुद्वारा में गुरुगोविंद सिंह महाराज की प्रकाशपर्व धूमधाम के साथ मनाने की तैयारियाँ पूरी कर ली गई थी। गुरूद्वारा को पूरी तरह रंग बिरंगी रोशनियों से सजा दिया गया था। जिससे पूरा गुरुद्वारा जगमगा रहा था। गुरु वाणी और कृतन की मधुर गूँज से लोग उत्साहित हो रहे थे। प्रकाशपर्व के अवसर पर सुरक्षा का पुख्ता इंतेज़ाम किया गया है। सिख श्रद्धालुओं के आने का ताँता लगा हुआ है। जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है कोरोना कोविड-19 से बचने के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और डॉक्टरों की विशेष टीम भी नियुक्त की गई है।