नई दिल्ली/ एजेंसी। भारतीय टीम शनिवार को एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में 36 रन के अपने न्यूनतम टेस्ट स्कोर पर सिमट गई, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने डे नाइट टेस्ट में ढाई दिन के अंदर आठ विकेट से शानदार जीत हासिल की. भारत चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे है. अगला टेस्ट मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा. इस हार के बाद टीम इंडिया की मुश्किलें आने वाले मैचों में और भी बढ़ जाएंगी, क्योंकि कप्तान विराट कोहली भारत वापस लौटेंगे. कोहली पैटरनिटी लीव पर रहेंगे. भारत के लिए एक और बुरी खबर ये है कि सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी बचे तीन मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं. एडिलेड टेस्ट में भारत की दूसरी पारी के दौरान पैट कमिंस की उठती हुई गेंद मोहम्मद शमी की कलाई पर लगी, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा.
मोहम्मद शमी के हाथ का स्कैन कराया गया, जिसमें हेयरलाइन फ्रेक्चर बताया गया है. शमी दर्द के कारण हाथ भी नहीं उठा पा रहे थे और इसी कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. उन्होंने फिर गेंदबाजी भी नहीं की थी. अब भारत को विराट कोहली और मोहम्मद शमी का विकल्प ढूंढना होगा.
यह पता चलता है कि भारत 26 दिसंबर से मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में काफी बदलाव कर सकता है. इंडिया टुडे के सूत्रों से पता चला है कि मेलबर्न में होने वाले अगले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किए जा सकते हैं.
केएल राहुल टेस्ट टीम में अपनी जगह फिर से हासिल करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और वह मिडिल ऑर्डर (नंबर 4) में विराट कोहली की जगह ले सकते हैं. चोटिल शमी की की गैरमौजूदगी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपना पहला टेस्ट खेल सकते हैं.
26 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने टेस्ट सीरीज से पहले खेले गए प्रैक्टिस मैचों में कुल 5 विकेट चटकाए, जिसमें पहले प्रैक्टिस मैच में उनके पारी में तीन विकेट शामिल थे. सिराज ने 38 फर्स्ट क्लास मैचों में 23.44 की औसत से 152 विकेट लिये हैं.
इस बीच सीनियर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को भी अगले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ सकता है. साहा विकेटकीपर के तौर पर अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन बल्ले के साथ फ्लॉप हो रहे हैं. विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में 9 और दूसरी पारी में 4 रन बनाए थे, जिससे उनके सेलेक्शन पर सवाल भी उठे.
मेलबर्न में होने वाले अगले टेस्ट मैच में ऋद्धिमान सहा की जगह बल्लेबाज के तौर पर अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. ऋषभ पंत बल्लेबाजी में ऋद्धिमान साहा से बेहतर हैं. टेस्ट सीरीज से पहले खेले गए डे नाइट प्रैक्टिस मैच में ऋषभ पंत ने 73 गेंदों में शतक जड़कर प्लेइंग इलेवन में सेलेक्शन का दावा ठोका है. ऋषभ पंत ने 2018-19 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज के 4 मैचों में 50 से अधिक की औसत से 350 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक भी शामिल है