बता दें कि लिज्जत पापड़ के विज्ञापन की टैग लाइन में भी ‘कर्रम कुर्रम’ का इस्तेमाल किया जाता रहा है। विमन एंपारमेंट के विषय पर बन रही इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि किस तरह से श्री महिला गृह उद्योग के लिज्जत पापड़ ने हजारों लाखों गरीब महिलाओं की जिंदगी बदल दी। फि्लम का डायरेक्शन ग्लेन बैरेटो और अंकुश मोहला करेंगे। कियारा का यह वीडियो ‘ट्विक इंडिया’ ने शेयर किया है। कियारा इसमें कुछ मजेदार सवालों के जवाब दे रही हैं।
कियारा से पूछा जाता है कि यदि उन्हें कोई कीट या कीड़ा बनने का मौका मिले तो वह क्या बनना चाहेंगी, कियारा इस पर जवाब देती है कि वह कैटरपिलर यानी इल्ली बनना चाहेंगी ताकि वह बाद में तितली बन सके। इसके बाद कियारा से पूछा गया कि वह कौन सी तीन चीजें हैं, जिन्हें वह बेहतरीन सेक्स से भी बेहतर मानती हैं?इस सवाल के जवाब में कियारा ने कहा कि वह शानदार पिज्जा, शॉपिंग और एक अच्छी फिल्म, इन तीन चीजों को बेहतरीन सेक्स से भी बेहतर मानती हैं। इस वीडियो में आगे कियारा से पूछा जाता है कि क्या उनके साथ जिंदगी में कभी ऐसी कोई घटना घटी है, जिसमें उन्हें लगा कि वह मरते-मरते बची हैं। कियारा ने ऐसी ही एक घटना का जिक्र किया है।कियारा ने बताया कि जब वह कॉलेज में पढ़ती थीं, तब अपनी क्लासमेट्स के साथ वह एक ट्रिप पर गई थीं। ट्रिप पर उनके कमरे में आग लग गई थी। वह बहुत ही डराने वाली घटना थी और उन्हें लगा था कि उस दिन उनकी जान जा सकती थी।
- ऐसा है कियारा का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी इस समय फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ की शूटिंग कर रही हैं जिसमें उनके साथ वरुण धवन, अनिल कपूर और नीतू कपूर मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। इसके अलावा वह परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की बायॉपिक ‘शेरशाह’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ भी नजर आएंगी। जल्द ही कियारा अपनी अगली फिल्म ‘इंदू की जवानी’ में दिखाई देंगी जो 11 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।