Breaking News बिहार

वरिष्ठ कलाकर श्याम शर्मा को मिला सम्मान

पटना / सवांददाता। पटना एस्पायर इंडिया एवं नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल एंड वोकेशन एजुकेशन के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय स्तर के पद्म श्री श्याम शर्मा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ललित नारायण मिश्रा संस्थान के रजिस्ट्रार डॉक्टर जगदानंद झा ने श्याम शर्मा को शॉल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मौके पर संस्थान की निदेशिका प्रोफेसर साधना झा ने अपने स्वागत भाषण में संस्थान में चल रहे पारामेडिकल और जर्नलिज्म आदि कोर्सों के बारे में जानकारी दी।
अपने सम्बोधन में पद्म श्री श्याम शर्मा ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह संस्थान हम कला प्रमियों के लिए हीं रोजगारोन्मुखी पाठ्क्रम के लिए प्रतिबद्ध होगा।

साथ हीं संस्थान के चेयरमैन संजय शुक्ल ने घोषणा कि बहुत हीं जल्द उत्तम सिंह संस्कृत एवं शिव महाविद्यालय खोला जायेगा। इस मौके पर बिहार कला मंच के सचिव वीरेंद्र कुमार सिंह, बिहार के वरिष्ठ कलाकार मनोज कुमार बच्चन , कमलेश कुमार , एन डी ये हेल्थ केयर के मृत्युंजय कुमार गिरी, ज्ञान गंगा क्रीयेसन्स के बच्चा सिंह और लायंस क्लब हैदराबाद के गवर्नर अजीत ठाकुर सहित भरी संख्या में लोग मौजूद थे।