Breaking News बिहार राजनीति

शान से फहराया तिरंगा सरकार की उपलब्धि पर बोले राज्यपाल

72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यधानी पटना के गांधी मैदान में आयोजित हुआ राजकीय समारोह


पटना / सवांददाता। आज 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यधानी पटना के गांधी मैदान में आयोजित राजकीय समारोह में नौ बजे सुबह राज्यपाल फागू चौहान ने झंडोतोलन किया। झंडोतोलन के इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री, मंत्री, प्रशासन व पुलिस के शीर्ष अधिकारी सहित कोरोना योद्धा शामिल थे। समारोह के दौरान सेना के 10 जवानों और एक वीरांगना को सैन्य सम्मान से अलंकृत किया गया। साथ ही 10 झांकियां भी निकालीं गईं।
इस अवसर पर अपने संबोधन में राज्यपाल फागू चौहान ने राज्य सरकार की उपलब्धियों और बिहार के विकास पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचने की सलाह भी दी।
गणतंत्र दिवस के इस समारोह के मद्दे नजर गांधी मैदान और इसके आसपास सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। समारोह स्थल पर प्रवेश के पहले सुरक्षा जांच और कोरोना टेस्ट से भी गुजरना पड़ा। हर प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनर और सैनिटाइजर के साथ कर्मी मौजूद थे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए आम लोगों को समारोह स्थल पर जाने की मनाही थी। उनके देखने के लिए लाइव प्रसारण की व्यलवस्थार जरुर कर दी गई थी।