सुबह में अस्पताल में की थी मारपीट
फर्जी गोलीबारी का लगा रहे आरोप: डॉक्टर
क्राइम रिपोर्टर, बक्सर । शुक्रवार की देर रात नगर थाना के सिविल लाइंस इलाके में गोलीबारी हुई। सूत्रों के अनुसार एक शिक्षक पर अपराधियों के द्वारा अंधाधुध फायरिंग की गई। हलांकि इस घटना में कोई हताहत नही हुआ है। पीड़ित का आरोप है कि डॉ. राजीव कुमार झा के द्वारा बब्ली दूबे के गुर्गे से गोलीबारी कराई गई है। पीड़ित शिक्षक टिंकू ने पुलिस को बताया कि बब्ली दूबे ने पांच बार फोन किया जो वीडियो अस्पताल का वायरल कर रहे हैं उसे डिलिट कर दे। वरना अंजाम बुरा होगा। शाम को आकर फायरिंग करने लगा। टिंकू के अनुसार दो दिन पूर्व अस्पताल में फोन कर इलाज के लिए डॉक्टर को भला-बुरा बोला था। उसी के बाद वे मारपीट करने लगे। वहीं डॉ. राजीव कुमारझा की माने तो इलाज का उनके यहां पैसा बाकी था। जिसकी सूचना शिक्षक टिंकू कुमार उपाध्याय को पहुंचायी गई। जिसके बाद वो आए अस्पातल में कर्मचारियों से मारपीट करने लगे। जिसका सीसीटीवी फुटेज सभी पुलिस पदाधिकारियों को उपल्बध करा चुके है। कार्रवाई से बचने के लिए वे आरोप लगा रहे है। मुझे फंसाने व मेरे संस्थान को बदनाम करने की बात कही जा रही है। हमसे रंगदारी की भी मांग कर रहे है। थानाध्यक्ष ने कहा कि अस्पतालकर्मी सुबह मारपीट हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही गोलीबारी का मामला संदिग्ध है।