Breaking News

सोने की कीमत में चार साल में सबसे बड़ी गिरावट

नई दिल्ली। कई दिनों की गिरावट के बाद दिसंबर के पहले दिन आज सोने की कीमतों (Rate of Gold) में तेजी देखने को मिल रही है। दिसंबर डिलीवरी वाला सोना पिछले सत्र में 47792 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था और आज यह 402 रुपये की तेजी के साथ 48194 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही इसने 48098 रुपये का न्यूनतम और 48272 रुपये का उच्चतम स्तर छुआ। सुबह 10 बजे यह 236 रुपये की तेजी के साथ 48028 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। फरवरी डिलीवरी वाला गोल्ड 178 रुपये और अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 78 रुपये की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे। इससे पहले ग्लोबल मार्केट में सोमवार को सोने की कीमत में चार साल में सबसे बड़ी मासिक गिरावट देखने को मिली। कोरोनावायरस (Coronavirus) की वैक्सीन को लेकर आ रही पॉजिटिव खबरों से इकॉनमिक रिवाइवल की उम्मीदें बढ़ रही हैं जिससे सोने की कीमतों में गिरावट आ रही है। स्पॉट गोल्ड की कीमत 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ 17.66.26 डॉलर प्रति औंस रह गई। इस महीने सोने की कीमत में करीब 6 फीसदी की गिरावट आई है। यह नवंबर 2016 के बाद सबसे बड़ी मासिक गिरावट है।
कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन के मोर्चे पर सकारात्मक खबरों से सोने की कीमतों में गिरावट आ रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि ग्लोबल इकॉनमी में सुधार और अमेरिका तथा चीन के बीच तनाव कम होने से निवेशक सोने को छोड़कर शेयरों का रुख कर रहे हैं। यही वजह है कि निकट भविष्य में सोने की कीमतों में भारी उछाल की संभावना नहीं है।
रॉयटर्स के मुताबिक डॉलर के कमजोर होने, कोविज-19 वैक्सीन को लेकर उम्मीद जगने और इकॉनमी में रिकवरी के कारण निवेशकों का रुख इक्विटीज की तरफ हुआ है। इससे सोने की कीमतों में और गिरावट आ सकती है। स्टोनएक्स ग्रुप इंक के आर ओ कॉनेल ने कहा कि वैक्सीन कोई इलाज नहीं है और संक्रमण के मामलों में तेजी चिंता का विषय है। यह इकॉनमी के लिए भी अच्छी खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि निगेटिव इंट्रेस्ट रेट जारी रहेंगे।एंजल ब्रोकिंग में कमोडिटी और करेंसी के डिप्टी वाइस प्रेजिडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन के बारे में सकारात्मक खबरों से दुनियाभर में सोने की कीमतों में गिरावट आ रही है। इसके बावजूद अगले एक साल में सोना 57000 से 60000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि सोने में निवेश लॉन्ग टर्म में फायदे का सौदा है। हालांकि उन्होंने साथ ही कहा कि सोने में निवेश से पहले हर पहलू पर गौर करना चाहिए।