नई दिल्ली/एजेंसी । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सोने के दाम में 481 रुपये प्रति 10 ग्राम की वृद्धि देखने को मिली। इसके साथ ही सोने की कीमत 48,887 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 48,406 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। सिक्योरिटीज के मुताबिक वैश्विक धातु बाजारों में सकारात्मक संकेतों की वजह से सोने की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली में चांदी की कीमत 555 रुपये की तेजी के साथ 63,502 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 62,947 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का दाम बढ़त के साथ 1,841 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। हालांकि, चांदी की कीमत 24.16 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि अमेरिका और यूरोपियन यूनियन की ओर से प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद में सोने की कीमतों में इजाफा देखने को मिला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर फरवरी में डिलिवरी वाले सोने का भाव 420 रुपये यानी 0.86 फीसद की तेजी के साथ 49,367 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसमें 12,253 लॉट के लिए कारोबार हुआ। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मार्च में डिलिवरी वाली चांदी कीमत 785 रुपये या 1.24 फीसद की तेजी के साथ 64,110 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इसमें 11,971 लॉट के लिए बिजनेस हुआ।
Related Articles
राज्य की कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है, मुख्यमंत्री को कोई फर्क नहीं पड़ रहा : रानी चौबे
जहरीली शराब को लेकर रानी चौबे ने राज्य सरकार पर बोला हमला पटना, संवाददाता। नालंदा और बेगूसराय जिले में जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर जन अधिकार महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष रानी चौबे ने राज्य सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी को लेकर ढीले पड़ चुके हैं। […]
22 मार्च को 109 वर्ष का हुआ बिहार
भारत के स्वतंत्रता संग्राम में 1857 के भारतीय विद्रोह का नेतृत्व बिहार के बाबू कुंवर सिंह ने किया था। उस समय उनकी उम्र लगभग अस्सी साल की थी और उनका स्वास्थ्य भी कमजोर था, लेकिन उन्होंने लगभग एक वर्ष तक एक अच्छी लड़ाई लड़ी और ब्रिटिश सेना को परेशान किया तथा अंत तक अजेय रहे।
युवा सम्मान समारोह का आयोजन
पटना / सवांददाता। पटना युवा आवास में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवा सम्मान समारोह का आयोजन एक्सन एड के द्वारा पटना के स्लम बस्ती मंय सराहनीय काम करने वाली युवतियों को मोमेंन्टो देकर किया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वार्ड न0 19 के वार्ड पार्षद शारदा देवी द्वारा किया गया।कार्यक्रम में […]