नई दिल्ली/एजेंसी । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सोने के दाम में 481 रुपये प्रति 10 ग्राम की वृद्धि देखने को मिली। इसके साथ ही सोने की कीमत 48,887 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 48,406 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। सिक्योरिटीज के मुताबिक वैश्विक धातु बाजारों में सकारात्मक संकेतों की वजह से सोने की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली में चांदी की कीमत 555 रुपये की तेजी के साथ 63,502 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 62,947 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का दाम बढ़त के साथ 1,841 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। हालांकि, चांदी की कीमत 24.16 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि अमेरिका और यूरोपियन यूनियन की ओर से प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद में सोने की कीमतों में इजाफा देखने को मिला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर फरवरी में डिलिवरी वाले सोने का भाव 420 रुपये यानी 0.86 फीसद की तेजी के साथ 49,367 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसमें 12,253 लॉट के लिए कारोबार हुआ। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मार्च में डिलिवरी वाली चांदी कीमत 785 रुपये या 1.24 फीसद की तेजी के साथ 64,110 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इसमें 11,971 लॉट के लिए बिजनेस हुआ।
Related Articles
Lakshmi Vilas Bank का नाम बदलकर DBS Bank India हुआ
नई दिल्ली. Lakshmi Vilas Bank की शाखाएं आज से अपने नए नाम DBS Bank India के साथ खुलेंगी और ऑपरेट होंगी. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने Lakshmi Vilas Bank का नाम बदलकर DBS Bank India कर दिया है. Lakshmi Vilas Bank में जिन लोगों के अकाउंट्स हैं अब वो DBS Bank India के कस्टमर […]
अंगिका एवेंजर्स ने दरभंगा डायमंड्स को 58 रनों से हराया
सूफियाना आलम बने मैन ऑफ द मैच पटना।बिहार क्रिकेट लीग का चौथे मुकाबले में आज अंगिका एवेंजर्स ने दरभंगा डायमंड्स को 58 रनों से हरा दिया।फ्लड लाइट्स की दुधिया रौशनी में खेले गये इस मैच के हीरो रहे अंगिका एवेंजर्स के सूफीयान आलम, जिन्होंने 35 गेंद खेलकर 50 रनों की पारी खेली और वे इस […]
मजबूत वैश्विक संकेतों से शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा
मुंबई। सेंसेक्स मंगलवार सुबह 9.43 बजे बीते सत्र से 379.75 अंकों यानी 0.76 फीसदी की तेजी के साथ 50,229.59 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी बीते सत्र से 125.30 अंकों यानी 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 14,886.85 पर बना हुआ था।बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते […]