युवक के कमर व पेट के बीच ताजा ऑपरेशन और बैंडेज, बड़ी अनहोनी की आशंका
खुसरूपुर/ सवांददाता। मंगलवार की सुवह खुसरूपुर थाना क्षेत्र के पटना-बख्तियारपुर फोरलेन के सुकरवेगचक के समीप सड़क किनारे झाड़ियों के पास एक अज्ञात युवक का शव मिलने से समूचे इलाके में सनसनी फैल गयी। शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गयी। जिसने भी इस शव को देखा वो भौचक व सन्न रह गया। मृतक नयी पोशाक पहने हुआ था व उसका शव नयी चादर में लिपटा था। मृतक युवक के कमर व पेट के बीच ताजा ऑपरेशन का चिन्ह और बैंडेज को देखकर स्थानीय लोग भी भौंचक हो गयी। जिस जगह पर शव को रखा गया, आसपास कोई घर नहीं है। इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को दी।
शव मिलने की सूचना पर फतुहां एसडीपीओ राजेश कुमार मांझी और खुसरूपुर थानाध्यक्ष दलबल के साथ पहुंचे और छानबीन में जुटी। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए पटना के एनएमसीएच भेज दिया। शव को देखने से यह प्रतीत मालूम पड़ता है कि मृतक की मौत उसके इलाज के दौरान हुई या उसकी किडनी निकाल ली गयी है। मृतक शख्स के शव को देखने से यह लगता है कि वह बीमार और दिव्यांग तो नहीं था। मृतक युवक के पेट के नीचे के हिस्से के पास एक बड़ी पट्टी बैंडेज किया हुआ था जिसे देखकर लोगों ने यह भी कयास लगाया कि कहीं पटना या इसके आस-पास के इलाके में कहीं किडनी का धंधा करने वाला गिरोह तो सक्रिय नहीं। यह सवाल स्थानीय पुलिस को भी परेशान कर रहा है। लोगों द्वारा कयास ये भी लगाये जा रहे हैं कि कहीं किडनी का धंधा करने वाले गिरोह तो पटना के आस-पास सक्रिय तो नहीं हो रहा है। शव की हालत को देखकर स्थानीय लोगों के साथ साथ स्थानीय पुलिस भी परेशान है। अब शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह पूरी तरह से साफ हो पायेगा की मृतक की मौत आखिर कैसे हुई। पुलिस इस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।