हेल्थ चौपाल का हुआ आयोजन
Breaking News बिहार

हेल्थ चौपाल का हुआ आयोजन

पटना / संवाददाता। बिहार राज्य पंचायत परिषद् और राज्य की एक प्रतिष्ठित अस्पताल फ़ोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में सारण ज़िला के फ़तेहपुर चैन पंचायत के भगवानपुर गाँव में हेल्थ चौपाल का आयोजन किया गया।आईपीआरडी के अवकाश प्राप्त निदेशक विदु भूषण प्रशाद यादव की पहल पर आयोजित चौपाल कार्यक्रम में फ़ोर्ड अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डाक्टर बी.बी भारती, लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर संतोष कुमार सहित अस्पताल की जाँच टीम और बिहार पंचायत परिषद के अध्यक्ष बिंदेश्वरी प्रसाद, सदस्य हर्ष पोद्दार, आईपीआरडी के अवकाश प्राप्त इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर विजय कुमार, पटना के वरिष्ठ पत्रकार मुकेश महान और जयपाल आर्या इस चौपाल में भाग लेने पटना से भगवानपुर गाँव पहुँचे थे।
चौपाल के मंच से बिहार राज्य पंचायत परिषद के अध्यक्ष बिंदेश्वरी प्रसाद ने परिषद के बारे में स्थानीय लोगों का विस्तार से जानकारी दी और पंचायत सरकार की महत्व पर प्रकाश डाला ।
मौक़े पर डॉक्टर बीबी भारती ने हृदय रोग के लक्षण पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि लक्षण दिखते ही उपचार शुरू कर देना चाहिए। कोताही या लापरवाही जानलेवा हो सकती है। वहाँ उपस्थित सर्जन डॉक्टर संतोष कुमार ने कहा कि मेडिकल और इससे जुड़ी उपलब्ध सुविधा को लेकर आम लोगों को भी जागरूक होने को ज़रूरत है। तभी वो लेटेस्ट तकनीक का लाभ उठा सकते हैं।
ग्रामीणों की ओर से विदु भूषण बाबू ने आगत अतीथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार कर रहे थे ।
चौपाल के साथ आयोजित मुफ़्त चिकित्सा शिविर में लगभग 200 मरीज़ों की मुफ़्त जाँच की गई और दावा लिख कर दी गई । साथ ही जिन मरीजों का केस कंपलिकेटेड था उन्हें मुफ़्त इलाज का ऑफ़र भी पटना में दिया गया।