नई दिल्ली। बीते हफ्ते भर से ज्यादा समय से देश में रोजाना 15,000 से कम मामले दर्ज हो रहे हैं। इससे पहले 19 जनवरी को भारत में 10,064 नए मामले दर्ज हुए थे, जो कि इस साल का सबसे छोटा आंकड़ा है। वहीं पिछले साल 3 जून 2020 को सबसे कम 9,633 मामले दर्ज किए गए थे।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि कोविड-19 के कारण पिछले 24 घंटों में 120 लोगों की मौत भी हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,54,823 हो गई है। बता दें कि देश में दैनिक मौतों की संख्या भी एक महीने से 300 से कम दर्ज हो रही है।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब 1,51,460 सक्रिय मामले हैं।
वहीं कुल 1,04,80,455 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। रिकवरी दर बढ़कर 97.16 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर घटकर 1.43 प्रतिशत हो गई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा है कि 4 फरवरी तक 19,99,31,795 नमूनों का परीक्षण हो चुका था। इनमें से 7,15,776 नमूनों का परीक्षण बुधवार को हुआ था।
वहीं 16 जनवरी को सामूहिक टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक 49,59,445 कोविड वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में वैक्सीन एडमिनिस्टेशन के मामले में दुनिया में पांचवे नंबर पर है जबकि कई देश भारत से पहले टीकाकरण अभियान शुरू कर चुके थे।