पूर्वी चम्पारण/ संवाददाता. जिले में सरकारी गाड़ी से अवैध शराब तस्करी का मामला सामने आया है। शराब की ढुलाई करते समय ही सरकारी नेम प्लेट लगी बोलेरो समेत चार धंधेबाजों को पुलिस ने रंगे हाथ दबोच लिया। मधुबन के दुलमा पंचायत के बड़ा पाकड़ गांव में जनवितरण प्रणाली के पूर्व दुकानदार के घर शराब का स्टॉक किया जा रहा था। पुलिस ने पूर्व दुकानदार और उसकी पत्नी दोनों को ही शराब तस्करी के आरोप में गिफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने 150 कार्टन शराब भी जब्त कर ली है। वहीं पुलिस को शराब से लदी बोलेरो गाड़ी पर ऑन ड्यूटी पावर ग्रिड, गवर्मेंट ऑफ इंडिया लिखा नेम प्लेट लगा मिला है। पुलिस को शक है कि सरकारी गाड़ी की आड़ में शराब की तस्करी की जा रही थी।