Breaking News

3 बजे तक महज 45% हुई वोटिंग

पटना. बिहार चुनाव 2020 78 सीटों पर जारी मतदान के बीच दिन के 1 बजे तक 35 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। सभी बूथों पर वोटरों की भारी तादाद देखी जा रही है। पूर्णिया के धमदाहा में अर्धसैनिक बलों ने हवाई फायरिंग की है।

LIVE बिहार चुनाव 2020, चुनाव आयोग के मुत‍ाबिक तीसरे चरण की 78 सीटों पर दोपहर एक बजे तक 35 फीसद मतदान हुआ है। धमदाहा विधानसभा क्षेत्र में अर्धसैनिक बलों ने फायरिंग की है। यहां शरारती तत्‍वों की ओर से मतदान को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही थी। हंगामे के बाद सुरक्षा बलों ने यहां हवाई फायरिंग की। अररिया में आदर्श आचार संहिता के उल्‍लंघन का मामला दर्ज किया गया है। जोकीहाट के राजद प्रत्‍याशी सरफराज आलम यहां एक बूथ पर राजद का चुनाव चिह्न का बैज लगाकर पहुंचे। डीएम ने उम्‍मीदवार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। पूर्णिया में एक बू‍थ पर मतदान के लिए पहुंचे वोटरों ने हंगामा किया है। यहां मतदान रोक दिया गया है। एसडीपीओ वोटरों को समझाने में जुटे रहे। मतदान अधिकारी ने बताया कि वोटरों को शांत कराने के बाद वोटिंग शुरू हो गया है।  मधुबनी में वोटिंग को लेकर बिस्फी सीट के तीसी नारसाम गांव में दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान बूथ से भागने के दौरान में एक युवक का पैर टूट गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर जांच के लिए डीएसपी अरुण सिंह पहुंचे तब जाकर मामला शांत हुआ। समस्तीपुरके विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र से छह बार विधायक रहे रामदेव वर्मा को माकपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण उनकी सदस्यता समाप्त करते हुए दल से निष्कासित कर दिया है। माकपा जिला सचिव रामाश्रय महतो ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है।

ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पटेश्वरी पंचायत के बूथ संख्या 209, 210 व 211 पर तैनात अर्धसैनिक बलों के द्बारा मतदाताओं को खदेड़े जाने पर हंगामा हो गया। अर्धसैनिक बल के जवानों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए ग्रामीण वोट बहिष्कार पर अड़ गए। जिसकी सूचना मिलते ही ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार, सीपीएमएफ के कंपनी कमांडर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को बातचीत कर संबंधित जवान के खिलाफ रिपोर्ट करने की बात कह मतदान शुरू कराया। ग्रामीणों के अनुसार सुबह से पटेश्वरी पंचायत के उक्त बूथों पर तैनात सुरक्षा कर्मी उग्र थे। बाइक लेने पहुंचे एक युवक पर जवानों द्वारा लाठी चला दिया गया। जिसे देख ग्रामीणों आक्रोश बढ़ गया।

बिहार के 78 विधानसभा क्षेत्रों में तीसरे चरण का मतदान जारी है। अपराह्न एक बजे तक 34.82 फीसद मतदान हो चुका है। चुनाव आयोग के मुताबिक इक्‍का-दुक्‍का घटनाओं को छोड़कर सभी 78 सीटों पर शांतिपूर्ण और निष्‍पक्ष मतदान चल रहा है। अररिया में वोटरों के साथ सुरक्षा बलों की झड़प हुई है। धमदाहा में सुरक्षा बलों ने हवाई फायरिंग की है।