समस्याओं पर वचार-विमर्श के लिए नगर परिषद में बैठक आयोजित
Breaking News बिहार

समस्याओं पर वचार-विमर्श के लिए नगर परिषद में बैठक आयोजित

नगर परिषद में बैठक आयोजित कर समस्याओं पर किया गया विचार विमर्श। फतुहा, संवाददाता। स्थानीय नगर परिषद में एक आमसभा आयोजित की गई है। जिसमें नगर परिषद के मुख्य पार्षद रूपा कुमारी की अध्यक्षता में वार्ड पार्षदों व अधिकारी शामिल हुए। बैठक में नगर की विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

 बैठक में नगर परिषद के उपाध्यक्ष सुषमा देवी, कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी धर्मवीर कुमार, फतुहा चिकित्सा प्रभारी डॉ सुधा शंकर राय, नगर प्रबंधक साकेश कुमार सिन्हा, वार्ड पार्षद केशर प्रसाद, अजय कुमार उर्फ कुन्नू सिंह, जय प्रकाश उर्फ चंगडू यादव, दीपक कुमार, संजय कुमार उर्फ बिट्टू, संतोष चंद्रवंशी, बेबी देवी, रंभा देवी, संजू देवी, सुजाता देवी, सोना मति देवी, संगीता देवी, सरिता देवी, नागेंद्र राय, अवधेश यादव तथा पूर्व उपाध्यक्ष संजय गोप, समाजसेवी सुधीर कुमार यादव समेत कई विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे।

 निर्धारित समय से बैठक शुरू नहीं होने को लेकर वार्ड नं. 27 के वार्ड पार्षद केशर प्रसाद ने आपत्ति दर्ज की। साथ ही उन्होंने धर्मशाला और अन्य जगहों की साफ-सफाई का मुद्दा इस बैठक में उठाया। वहीं फतुहा सीएचसी प्रभारी डॉ सुधा शंकर राय ने कोरोना और वैक्सीन को लेकर जानकारी दी। फतुहा प्रखंड बीडीओ धर्मवीर कुमार ने वृर्द्धा पेंशन, अंत्येष्टि लाभ योजना, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, कन्या विवाह योजना, राशन कार्ड पर विस्तृत चर्चा की।

Read also-केन्द्रीय बजट: जानें क्या अपेक्षाएं रखती हैं पटना की महिलाएं अगले बजट से

 वार्ड पार्षद अजय कुमार सिंह ने लाइब्रेरी सहित अन्य मुद्दों को रखा। इसके अलावे स्टेशन रोड में भारी वाहनों के रोक को सख्ती से पालन कराने, गत बैठक की कार्यवाही के सम्पुष्टि पर विचार, योजना चयन पर विचार, योजना की प्रशासनिक स्वीकृति पर विचार, स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए प्रचार-प्रसार कराने पर विचार तथा कार्यालय परिसर के पश्चिम-दक्षिण कोना में गाड़ियों के प्रवेश के लिए नया गेट निर्माण सहित अन्य मुद्दों पर विचार –विमर्श किया गया।

Get Corona update here

  इस मौके पर मुख्य पार्षद व कार्यपालक पदाधकारी के द्वारा वार्डो में चयनित प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 12 महिलाओँ को आवास बनाने के लिए कार्यादेश लिखित रूप में दिया गया। बैठक के अंत में वार्ड नं. 5 के पार्षद के दिवगंत पति स्व. भूषण जी को श्रर्द्धाजंलि देते हुए दो मिनट का मौन व्रत रखा गया।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.