Aaga Khan Foundation
Breaking News

शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी स्कूलों को एकेडमिक सपोर्ट दे रहा आगा खान फाउंडेशन

पटना, संवाददाता। आज दानापुर प्रखंड के शिक्षकों के बीच बच्चों की लर्निंग बढ़ाने के लिए व्हाट्सएप पोस्टर मेकिंग प्लान को लेकर आगा खान फाउंडेशन (Aaga Khan Foundation) ने शिक्षकों के बीच एक वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया।

इस बैठक में आगा खान फाउंडेशन के जिला समन्वयक नेहा प्रवीणऔर दानापुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार पंकज के साथ प्रखंड साधन सेवी संतोष कुमार शामिल हुए।
दानापुर के 15 संकुल समन्वयक और कई शिक्षकों ने भी इसमें हिस्सा लिया। जिसमें मोहम्मद शमीम जावेद, निरंजन कुमार, रवि शंकर कुमार, अशोक कुमार, रंजय कुमार, लक्ष्मी नारायण कुमार आदि महत्वपूर्ण थे।

Read Also:गंगा नृत्या नाटिका के जरिये सामाजिक चेतना का प्रयास कर रही हैं : श्वेता सुमन

इस बैठक में सभी शिक्षकों ने अपने-अपने स्कूलों में किए जा रहे कार्यों की चर्चा की। अदिया मुराद, कुमारी पूनम, मेहनाज जमीन, विजय कुमार, ने भी अपनी बात रखी।
लगातार आगा खान फाउंडेशन शिक्षा (Aaga Khan Foundation) के क्षेत्र में सरकारी स्कूलों को एकेडमिक सपोर्ट दे रहा है। आगा खान फाउंडेशन शिक्षा (Aaga Khan Foundation) बच्चो के भविष्य के लिए चिंतित है। कोरोना महामारी के दौरान सरकारी स्कूल के बच्चों को उचित पढ़ाई नहीं हो पा रही है। शिक्षकों ने नेहा प्रवीण द्वारा किए गए प्रयासों को सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए फायदेमंद बताया।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.