Jharia murder case
राजनीति

झरिया हत्यकांड मामले में दोषियों पर कार्रवाई की जाये : राजीव रंजन प्रसाद

जीकेसी ने झरिया हत्याकांड में उच्चस्तरीय जांच की मांग की


पटना,संवाददाता। Jharia murder case में ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस (जीकेसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने झारखंड के एक युवक की संदिग्ध हत्या के मामले में झारखंड सरकार से उच्चस्तरीय जांच कराये जाने और दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है।
राजधानी पटना में जीकेसी से जुड़े पदाधिकारियों एवं सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक में यह मांग की गई ।इस अवसर पर झारखंड के झरिया में कायस्थ समाज के एक युवक की संदिग्ध हालात में हत्या के दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार के लोगों को हर संभव मदद किये जाने की मांग भी की गई।
ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस की कोर कमेटी का हुआ गठन
जीकेसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि मामले में उन्होंने त्वरित संज्ञान लेते हुये झारखंड पुलिस महानिदेशक से बातचीत भी की।
उन्होंने बताया कि जीकेसी ने पूरे मामले की जांच कराने का फैसला किया है। मामले की जांच के लिये जीकेसी की राष्ट्रीय सचिव भारती श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जांच समिति टीम गठित की गयी है। गठित टीम में झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा, रवि भरत और सुमित शरण शामिल रहेंगे, जो अपनी जांच रिपोर्ट झारखंड सरकार को सौंपेंगे। उन्होंने बताया कि संकट की इस घड़ी में पूरा जीकेसी परिवार पीड़ित के परिजनों के साथ है और उनकी हर संभव सहायता के लिये तत्पर है।
इस बीच ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कमल किशोर ने झरिया कांड की कड़ी निंदा की है और इसके लिए दोषी अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।उन्होंने कहा कि यदि अपराधी शीघ्र नहीं पकड़े गए तो ग्लोबल कायस्थ कान्फ्रेंस आंदोलन करेगा ।
इस अवसर पर जीकेसी की ओर सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए होने वाले कार्यक्रमों की रोड मैप की रूपरेखा तैयार की गयी। बैठक में जरूरतमंद परिवार के बच्चों को शिक्षा तथा अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
राजीव रंजन प्रसाद ने कहा वर्ष 2021-22 के लिए नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है। बेहतर समाज के लिए हर बच्चे का शिक्षित होना जरूरी है लेकिन संसाधनों की कमी से लाखों बच्चों के हाथों में किताबें नहीं पहुंच पाती।योग्य और जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाई बाधित नहीं हो इसके लिये जीकेसी की शिक्षा प्रकोष्ठ की टीम महत्वपूपर्ण भूमिका निभा रही है। जीकेसी की एजुकेशनल टीम ने जरूरतमंद बच्चों के बीच किताबें-स्टेशनरी वितरित करने का काम शुरू कर दिया है। सभी लोग थोड़ी मदद करे, तो हर गरीब बच्चे को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। बिहार के अलावा देश के अन्य राज्य में भी जीकेसी की शिक्षा प्रकोष्ठ की टीम जरूरतमंद बच्चों की सहायता के लिये तत्पर है।आने वाले समय में देश भर में पुस्तकालय एवं कंप्यूटर सेंटर प्रशिक्षण भी शुरू किये जायेंगे। कोई योग्य विद्यार्थी है और उसे पढ़ाई के दौरान आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो उनकी मदद की जाएगी।
राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि जीकेसी की शिक्षा प्रकोष्ठ की टीम शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही संस्था बी फार नेशन ट्रस्ट और दीदीजी फाउंडेशन के साथ जुड़कर काम कर रही है।
मौके पर बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन की दिवंगत माताजी के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
बैठक में जीकेसी की प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक कुमार अभिषेक, जीकेसी की प्रदेश अध्यक्ष डाॅ नम्रता आनंद,मीडिया सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार,राष्ट्रीय सचिव अनुराग समरूप, बलिराम, आइटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष ब्रजेश,युवा प्रकोष्ठ के प्रभारी राजेश सिन्हा, राजेन्द्र कुमार, अमित प्रकाश श्रीवास्तव, सैयद शैबुद्दीन, दिलीप कुमार सिन्हा,राज सिन्हा, डॉ प्रियदर्शी हर्षवर्धन, पीयूष श्रीवास्तव,हर्ष सिन्हा, संजीव कर्ण, अरविंद कुमार लाल,रवि सहाय, विद्याभूषण, प्रमोद कुमार सिन्हा, सुशांत सिन्हा, रवीश सिन्हा, मनोज कुमार सिन्हा,शुभम कुमार, बलिराम जी, अंजनी कुमार,प्रसून श्रीवास्तव, चंदू प्रिंस सहित मीडिया प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रंजीत प्रसाद सिन्हा समेत कई अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।