वेब सीरीज 'जौनपुर’ में एक घाघ राजनेता की भूमिका के लिए मिल रही है प्रशंसा। जाहिद एम शाह एक अच्छे लेखक और निर्देशक हैं। यह तो वे ईटीवी उ...
Breaking News बॉलीवुड

वेब सीरीज ‘जौनपुर’ से दर्शको में खूब लोकप्रिय हो रहे है अभिनेता जाहिद एम शाह

वेब सीरीज ‘जौनपुर’ में एक घाघ राजनेता की भूमिका के लिए मिल रही है प्रशंसा। मुंबई,राजू बोहरा। जाहिद एम शाह एक अच्छे लेखक और निर्देशक हैं। यह तो वे ईटीवी उर्दू के अपने लोकप्रिय कॉमेडी धारावाहिक ‘’अल्लाह मेरी तौबा’’ से पहले ही बखूबी साबित कर चुके हैं जिसे सायरा बानो और दिलीप कुमार जैसी हस्तियों ने निर्मित किया था। और अब डिश टीवी ‘’वाचो’’ ओटीटी चैनल की बहुचर्चित वेब सीरीज ‘’जौनपुर’’ में एक घाघ पॉलिटिशन तय्यब कुरैशी का दमदार किरदार निभाकर कर जाहिद एमशाह ने यह साबित कर दिया कि वो एक बेहतरीन कलाकार भी हैं।

Read also- वैलेंटाइन डे पर 14 फरवरी को लांच होगा भोजपुरी मनोरंजन चैनल ‘ एमएच वन दिल से ‘

 वेब सीरीज की तरह उनके इस किरदार की भी लोकप्रियता लगातार बढती जा रही है।‘’जौनपुर’’ में जाहिद एम शाह द्वारा बोले गये कई डायलॉग जैसे राजनीति किसी की सगी नहीं होती, जब रणनीति फेल हो जाती है तो राजनीति बनानी पड़ती है। पुराने वक्तों में एक मिसाल थी कौवा कौवे का मास नहीं खाता, जैसे डायलॉग आजकल दर्शको में खासे चर्चित हो रहे हैं। जाहिद एम शाह ने अपने इस किरदार के बारे में दो विशेषताएं बताई, जिस वजह से यह किरदार अधिक पॉपुलर हुआ है। पहला उनका यह किरदार उत्तर प्रदेश की राजनीति में उथल पुथल मचाता हुआ दिखता है और दूसरा इस किरदार में लोगों को उत्तर प्रदेश के दो बड़े पॉलिटिशियन की झलक साफ देखने को मिलती है।

Get Corona update here

जौनपुर में जाहिद एम शाह के अलावा कुख्यात गैंगस्टर बाबू बजरंगी की मुख्य अनुज शर्मा ने और विधायक गिरधर सिंह की भूमिका अभिषेक बिंदल ने निभाई है। आठ ऐपिसोड की इस हिट वेब सीरीज जौनपुर का निर्माण ‘वाचो’ के लिए बीवीएम फिल्म्स ने किया है, इसके लेखक कुमार सिद्धार्थ है और निर्देशक सतीश शुक्ला ने किया है। जाहिद एम शाह ने आगे बताया कि अभी मैं दो बड़ी वेब सीरीज ‘’धारा 370’’ और ‘’महारानी’ मे नकारत्मक भूमिका निभा रहा है धारा 370 में मेरी भूमिका हाफिज सईद जैसी है और महारानी में मैं एक हिजड़े की चैलेंजिग भूमिका में हूं। इन दोनों की शूटिंग अगले माह फरवरी मे शुरू हो रही है। पूर्व में शाह दूरदर्शन के लिए भी कई धारावाहिकों का लेखन और निर्देशन के साथ साथ निर्माण भी कर चुके है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.