Breaking News बिहार

नाटक के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश


पटना। माध्यम फाउंडेशन के रंगमंडल के कलाकारों द्वारा बालक मध्य विद्यालय मुसल्लहपुर हाट महेंद्रु पटना में स्वच्छता पर आधारित कार्यक्रम किया गया जिसमें नुक्कड़ नाटक जमूरा सिखाएं काम की बात साफ सफाई अभियान, शपथ ग्रहण समारोह आदि। उपस्थित दर्शकों के सामने स्वच्छता का क्या-क्या महत्व होता है स्वच्छ रहना क्यों जरूरी है इसके बारे में विस्तारपूर्वक आकर्षक एवं मनोरंजन तरीके से बताया गया।
शांभवी सुमन ने ज़िले में तीसरा स्थान पाकर स्कूल का नाम किया रोशन
स्वच्छता संदेश में कहा गया कि कोरोना को हराना है तो दो गज दूरी मास्क है जरूरी को जीवन चर्या में शामिल करना होगा, नदी नालों में कचरा नहीं डालना होगा, यत्र तत्र थूक-खखार नहीं फेंकना होगा ! साथ ही उपस्थित दर्शकों को शपथ दिलाया गया कि हम अपने आसपास गंदगी नहीं फैलाएंगे, सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखेंगे । कोविड-19 के नियमों का पालन करेंगे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकार इस प्रकार हैं धर्मेश मेहता, डॉ रविंद्र कुमार चंद्र, आर. नरेंद्र, राकेश कुमार, मोहम्मद सदरूद्दीन, विनीत, आशीष, अभिषेक, सोनल, गुड्डी, रवि, पायल आदि।