पटना. Ashwini Choubey ने आर एस एस के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी के कोरोना संक्रमित होने पर चिंता जताते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की है।
जारी प्रेस विज्ञप्ति में श्री चौबे ने कहा कि “स्वयंसेवक संघ के माननीय सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी के कोरोना संक्रमित होने का समाचार प्राप्त हुआ है, प्रभु श्री राम से प्रार्थना है आप जल्द से जल्द संक्रमण से मुक्त होकर पुनः राष्ट्रसेवा एवं जनसेवा में समर्पित हो जाएं”।
Read Also Madhubani की घटना पर तेजस्वी और संजय सिंह कर रहे हैं राजनीति : Rajesh Ranjan
आपको बता दें केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने प्रदेश वासियों से अपील की है कि कोरोना को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें। कोरोना की दूसरी लहर देखने को मिल रही है। ऐसे में सभी को सजग एवं सतर्क रहना है। कोविड जांच केंद्रों पर 75 फ़ीसदी से अधिक आरटीपीसीआर टेस्ट की व्यवस्था हो, यह सुनिश्चित करना है। इसे लेकर राज्य सरकारों को भी निर्देशित किया गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने संसदीय क्षेत्र प्रवास के दौरान बक्सर, कैमूर, सासाराम जिले के विभिन्न कोविड जांच व टीकाकरण केंद्रों के ऑन द स्पॉट केंद्रों का जायजा लिया। डीएम व सिविल सर्जन को टेस्ट बढ़ाने को निर्देशित किए। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे इन दिनों बिहार प्रवास पर है। बुधवार को सासाराम जिले के कैमूर का उन्होंने दौरा किया। कोविड जांच व टीकाकरण की चिकित्सा व जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा की।