Breaking News बिहार

नदियों की स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान और नुक्कड़ नाटकका हुआ आयोजन

पटना. 14 मार्च विश्व नदी अभियान दिवस के अवसर पर नमामि गंगे परियोजना एवं नेहरू युवा केंद्र पटना के संयुक्त तत्वावधान गंगा सहित विभिन्न सहयोगी नदियों को स्वच्छ रखने के लिए युवाओं द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया।पटना जिला के मोकामा, पंडारक, अथमलगोला, बख्तियारपुर, खुसरूपुर, फतुहा, पटना नगर दानापुर, और मनेर में इस कार्यक्रम के तहत नदियों में कूड़ा कचरा नहीं फेंकने का संकल्प लिया गया। साथ ही पॉलिथीन प्रबंधन एवं नदियों में पॉलिथीन नहीं फ़ेंकने का भी शपथ लिया गया.
इस दौरान गंगा घाटों की साफ-सफाई, वृक्षारोपण, नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग प्रतियोगिता, रैली पदयात्रा, प्रभात फेरी आदि कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया नेहरू युवा केंद्र पटना के जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह कथा नमामि गंगे के जिला परियोजना पदाधिकारी दीपेंद्र मनी ने बताया कि पटना जिला के 51 गंगा गांव में युवाओं की सहभागिता एवं जागरूकता कार्यक्रम के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 16 से 31 मार्च तक गंगा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान गंगा एवं सार्वजनिक स्थलों की सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनसीसी, एनएसएस, एनजीओ एवं विभिन्न युवा मंडल और गंगा मित्र भाग ले रहे हैं। स्वावलंबन के सचिव अनमोल कुमार, विवेकानंद युवा मंडल के सचिव अमन कुमार एवं गौरव कुमार सामाजिक उत्थान के सचिव मुकेश कुमार विशेष रुप से इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दे रहे हैं।खुसरूपुर के मुखिया दिलीप कुमार की भी इसके विशेष भागीदारी हैं।