अटूट आस्था का प्रतीक है बाबा खगेश्वरनाथ : पंडित राजन झा
50 हजार से ऊपर शिव भक्तों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक
बंदरा/मुजफ्फरपुर : प्रखंड के मतलुपुर स्थित अति प्राचीन बाबा खगेश्वरनाथ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. सुबह के 4 बजे से जलाभिषेक को लेकर भक्तों का आना शुरू हो गया था. मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, दरभंगा जिलें के विभिन्न क्षेत्रों से आये लगभग 50 हजार शिव भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक व पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की. पूरा मंदिर परिसर हर हर महादेव के जयकार से गुंजयमान हो उठा. वहीं मंदिर परिसर में अष्टयाम, सत्यनारायण भगवान का पूजा, मुंडन, शादी का भी आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं को जलाभिषेक में परेशानी न हो, इसलिए मंदिर न्यास समिति द्वारा समुचित व्यवस्था मुहैया कराई गयी। मंदिर न्यास समिति द्वारा सीसीटीवी से निगरानी की जा रही थी। स्वास्थ संबंधी समस्याओं को लेकर बंदरा पीएचसी की आरबियस टीम मौजूद थी
मुख्यमंत्री ने महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर दी बधाई एवं शुभकामनायें
मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित राजन झा ने बताया कि बाबा खगेश्वरनाथ के प्रति लोगों का अटूट आस्था है। मनोकामना पूर्ण होने पर खासकर महाशिवरात्रि के दिन यहाँ श्रद्धालुओं की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। शांति और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हत्था अध्यक्ष शमीम अख्तर, दारोगा राजेंद्र यादव, अनिल सिंह और पियर थाना के दारोगा सुरेंद्र कुमार पूरे दल बल के साथ डटे रहे. वहीं अनमोल झा, चंदन कुमार, राजन कुमार, पवन ठाकुर, प्रणव रंजन समेत दर्जनों स्वंयसेवक भी भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे रहे। मौके पर मन्दिर न्यास समिति के सदस्य बैद्यनाथ पाठक, रामसकल कुमार, रमन त्रिवेदी, रामकुमार त्रिवेदी समेत मन्दिर के प्रधान पुजारी राजन झा, गणेश झा भी मौजूद थे।