फतुहा। शहर के गोविंदपुर मोसिमपुर मुहल्ला में हनुमान क्लब की ओर से हवन पूजन किया गया। उसके बाद भंडारा लगाया गया। जिसमें श्रर्द्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं पंडाल में माता सरस्वती की प्रतिमा का दर्शन करने को भीड़ उमड़ रही थी। मौके पर आकाश, भोलू , रजत, रोहित, सौरव, साहिल, रौशन, गौरव, विकाश आदि भंडारा में मौजूद रहे।
