Breaking News बिहार राजनीति

बिहार विकास की पंक्ति में सबसे पीछे खड़ा है: राघवेन्द्र कुशवाहा

पटना. सोमवार को पेश किए गए बिहार बजट को जन अधिकार पार्टी (लो) ने झूठे वादों का पुलिंदा करार दिया है. बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार विकास की पंक्ति में सबसे पीछे खड़ा है. प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय दूसरे राज्यों की तुलना में सबसे कम है. गोवा की प्रति व्यक्ति आय बिहार से 30 गुना अधिक है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पता नहीं किस बात के लिए अपनी पीठ थपथपा रहे हैं.

रोजगार सृजन को लेकर बोलते हुए राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा ने जो वादा किया था, उसी वादे को वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने सदन में दोहराया. वित्त मंत्री ने कहा कि अगले पांच वर्षों में 20 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे लेकिन किन क्षेत्रों में किये जाएंगे और शुरुआत कब होगी? इन पर उन्होंने कुछ नहीं बोला.

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह ने कहा कि इस बजट में किसानों के लिए कुछ भी नहीं है. किसानों की आर्थिक स्थिति दिन प्रति दिन ख़राब होती जा रही है. उनके आय में वृद्धि करने का कोई उपाय इस बजट में नहीं किया गया है. किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुँच रहा है. अगर सिंचाई की व्यवस्था नहीं होगी तो वो अनाज कैसे उगाएंगे?