Breaking News राजनीति

West Bengal Assembly Election 2021: बंगाल के स्वर्णिम उदय के लिए BJP ने जारी किया संकल्पपत्र : जेपी नड्डा

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपना मैनिफेस्टो जारी किया। इस दौरान देश के गृहमंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी के बंगाल अध्यक्ष दिलीप घोष और केंद्रीयमंत्री बाबुल सुप्रीयो मौजूद थे। इस दौरानपार्टी अध्यक्ष नड्डा ने कहा, “भाजपा ने पश्चिम बंगाल के उज्ज्वल भविष्य के लिए जनता से सुझाव मांगे थे। उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप अमित शाह ने प्रदेश के स्वर्णिम उदय के लिए भाजपा का संकल्पपत्र जारी किया।”

भाजपा का संकल्प पत्र जारी करते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह।


उन्होंने कहा, “यह बंगाल के समग्र विकास, कुशल प्रशासन, महिला सुरक्षा, युवाओं को रोजगार, किसानों की प्रगति, बेहतर शिक्षा, उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं, सोनार बांग्ला से पोषित संस्कृति व नया बंगाल बनाने का संकल्पपत्र है। भाजपा अपने इरादों के प्रति संकल्पित होकर कार्य करेगी।”
जेपी नड्डा ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विगत वर्षों में बंगाल की जनता ने देश में हुए विकास, सुरक्षा तथा जनकल्याण के कार्यो को देखा है। जब केंद्र और बंगाल में भाजपा की सरकार होगी तो राज्य दुगुनी ताकत के साथ विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ेगा।”