Breaking News बिहार

दिव्यांग जनों का ऑनलाइन यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए लगा शिविर


फतुहा। शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में दिव्यांग जनो का ऑनलाइन यूडीआईडी कार्ड बनाने को लेकर समाज कल्याण विभाग के द्वारा दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर के पहले दिन ऑनलाइन यूडी आईडी कार्ड बनवाने के लिए 72 आवेदन प्राप्त हुए जिसे यूडीआईडी कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन किया गया। पहले दिन उन्हीं दिव्यांग जनों का ऑनलाइन यूडी आईडी कार्ड बनवाया गया जिनके पहले से दिवयांगता सम्बंधित प्रमाण पत्र बने हुए थे।

पटना से आए वरीय भौतिक चिकित्सक डाॅ गुंजन ने बताया कि जिन लोगों का दिव्यांग प्रमाण पत्र नही बन पाया है, वैसे लोगों का जल्द ही प्रमाण पत्र बनवाकर ऑनलाइन यू डी आईडी कार्ड बनवाया जाएगा। यह शिविर शनिवार को भी संचालित रहेगी। इस मौके पर बीडीओ मृत्युंजय कुमार, चिकित्सा प्रभारी डाॅ सुधा शंकर राय, दिव्यांग समूह के अध्यक्ष शिशुपाल यादव व सदस्य राहुल सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।