नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) 2021 (CTET 2021) की आंसर की जारी कर दी है। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से अभ्यर्थी इसे डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी ctet.nic.in पर जाकर उत्तर कुंजी को चेक कर सकते हैं और इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
आपत्ति भी करा सकते हैं दर्ज
बोर्ड ने अभी अंतरिम आंसर की जारी की है। किसी अभ्यर्थी को अगर किसी जवाब पर आपत्ति हो तो वो इसकी शिकायत भी कर सकते हैं। इसके लिए भी अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही आपत्ति दर्ज कराना होगा। अभ्यर्थियों को इसके लिए हर सवाल का एक हजार रुपये का शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। आपत्ति केवल ऑनलाइन माध्यम से ही दर्ज कराई जा सकती है।
Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण पेश कर रही हैं बजट