Breaking News राजनीति

जनता विरोधी है केंद्र व राज्य सरकार, इसलिए महंगाई हुई बेकाबू : नौशाद खान

अनुष्का श्रीवास्तव, पटना। देश में हर दिन महंगाई बढ़ती जा रही है। इसका सीधा असर आमलोगों की जिंदगी पर पड़ रहा है। रोजमर्रा की चीजें महंगी होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जयप्रकाश नारायण की जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ आवाज बुलंद की है।

नौशाद खान ने दिन-प्रतिदिन बढ़ रही महंगाई के खिलाफ केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार जनताविरोधी है, इसलिए महंगाई नियंत्रित करने में विफल है। राज्य और केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से आम आदमी कराह रहा है. पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस समेत खाने-पीने के सामानों के दाम आसमान छू रहे हैं.

आज पेट्रोल-डीजल का दाम आसमान छू रहा है। देश के कई शहरों में पेट्रोल सौ रुपये लीटर हो गया है। जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रति बैरल कीमतों में गिरावट हुई है, फिर भी सरकार पेट्रोल की कीमतों को कम करने की बजाय और बढ़ा रही है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का दावा है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते बीते वर्ष ईंधन की सप्लाई में कमी आई थी जो कि इस वर्ष बढ़ गई है। इसलिए ही पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में वृद्धि हो रही है।

खान का कहना है कि सरकार ने उज्ज्वला योजना चलाकर गरीब महिलाओं को मुफ्त में रसोई गैस सिलेंडर तो मुहैया करा दी, लेकिन अब उसे रीफिल कराने में गरीब लोगों के पसीने छूट रहे हैं। आज 950 रुपये से अधिक में रसोई गैस सिलेंडर मिल रहा है। जिस कारण गरीब तबके के लोगों को सिलेंडर लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।