Breaking News बिहार

उर्वरक विक्रेताओं का प्रशिक्षण संपन्न, 52 को मिले सर्टिफिकेट


आरा। कृषि विज्ञान केंद्र भोजपुर आरा द्वारा उर्वरक विक्रेताओं के लिए 15 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन सम्पन्न हुआ। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि आप अपने क्षेत्र में किसानों को संतुलित उर्वरक प्रयोग करने का सुझाव देंगे और मार्गदर्शन भी देंगे।
उन्होंने कहा कि हमारी मिट्टियां अत्यधिक रसायनिक उर्वरकों के प्रयोग से खराब हो रही हैं और उनसे फसलों के उत्पादन पर विपरीत प्रभाव हो रहा है। इस प्रशिक्षण को देने का मूल उद्देश्य यह है कि आपके मार्गदर्शन में किसान अपने खेतों की उर्वरा शक्ति को भी बचाते हुए सर्वश्रेष्ठ उत्पादन प्राप्त कर सकें।
मौके पर विशिष्ट अतिथि परियोजना निदेशक सुशांत कुमार ने कहा कि यह प्रशिक्षण पूरे देश में चलाया जा रहा है कि एक अतिरिक्त प्रसार के लिए प्रशिक्षित लोगों की उपस्थिति हर छोटे से बड़े क्षेत्र में हो सके, जिनके द्वारा किसानों को समसामयिक सलाह प्राप्त हो और हमारे कृषि क्षेत्र में व्यापक सुधार हो सके। आप सभी के ऊपर एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आ चुकी है और हमें आशा है कि आप उसका निर्वहन अच्छे से करेंगे।
कार्यक्रम के संयोजक शशि भूषण कुमार शशि कृषि वैज्ञानिक ने कहा कि किसानों को इस प्रशिक्षण के दौरान मृदा जांच से लेकर के उर्वरकों के आकलन एवं फसल विशेष के लिए आवश्यक सूक्ष्म पोषक तत्व तक की जानकारी दी गई है।जिससे समेकित पोषक तत्व प्रबंधन में किसी भी प्रकार की कमी न रह जाए और सभी प्रशिक्षणार्थियों ने प्रयोग क्षेत्र भ्रमण एवं अन्य माध्यमों से इस विषय को अच्छी तरह से समझा और जाना है। कृषि विज्ञान केंद्र के हेड डॉ.प्रवीण कुमार द्विवेदी ने कहा कि इस प्रशिक्षण में कुल 52 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें मोतिहारी, रोहतास, बक्सर, छपरा एवं भोजपुर के प्रशिक्षणार्थी शामिल थे।