प्रसिद्ध गायक-संगीतकार का लीवर की बीमारी से निधन, संगीत जगत के लिए अपूर्णीय क्षति। फतुहा, संवाददाता।नहीं रहे शहर के प्रसिद्ध गायक-संगीतकार अनूप कुमार पाठक। परिवार में मातम और शहर में शोक की लहर। शहर के बांकीपुर गोरख निवासी और फतुहा के एक दैनिक अखबार के वरिष्ठ पत्रकार आनंद कुमार पाठक के भाई और हर दिल अजीज प्रसिद्ध गायक-संगीतकार अनूप कुमार पाठक उर्फ गप्पू पाठक का बीते रात आकस्मिक निधन हो गया।
45 बर्षीय गप्पू पाठक मदुभाषी विचार के अच्छे गायक और संगीतकार थे। इनका फतुहा ही नहीं पूरे बिहार और बिहार के बाहर भी संगीत जगत में अलग और विशेष पहचान थी। उनके निधन से शहर भर में शोक फैल गया है। लोगों ने और संगीत प्रेमियों ने उनके निधन को फतुहा शहर और संगीत जगत के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है।कई कलाकारों ने कहा कि इस क्षति की भरपाई निकट भविष्य में तो नहीं होनो वाली है।
Read also- सेवानिवृत्ति पर जीआरपी सबइंस्पेक्टर सूर्य दयाल सिंह को दी गई भावभीनी विदाई
इन्होंने कई सीरीयल, फिल्म और स्टेज शो फतुहा और फतुहा के बाहर भी किया था। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार वे पिछले एक सप्ताह से बीमार थे और लीवर की बीमारी से ग्रस्त थे। उनके निधन से राजनीतिक, सामाजिक मित्रों, परिवार सहित फतुहावासियों में शोक की लहर है।