पटना,जितेन्द्र कुमार सिन्हा।
बिहार में तेज़ी से बढ़ रहे Corona संक्रमण के कारण अब बिहार पूरी तरह एलर्ट मोड में आ चुका है ।बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक संजीव कुमार सिंघल ने Corona की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप देखते हुए एक संयुक्तादेश निर्गत किया है।
आदेश में कहा गया है कि बिहार में Corona के अप्रत्याशित बृद्धि को देखते हुए नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चला कर अनुपालन कराये जाने का निर्णय लिया गया है। इस आदेश के तहत बिहार में सभी कार्य स्थल, धार्मिक और शॉपिंग मॉल, होटल एवं रेस्टोरेंट आदि के संचालन के समय कोविड-19 के लिए जारी मानक का कड़ाई से पालन करना है।
भीड़-भाड़ वाले स्थलों, फूड कोर्ट, जलपान गृह, सब्जी मंडी, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर व्यक्तियों के जमावड़े को नियंत्रित करने के लिए अधिक से अधिक पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित किया जा रहा है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उठाए ये सवाल
अप्रैल के 5 तारीख से राज्य में खुलने वाले स्कूल कॉलेज एवं कोचिंग संस्थान अब 11 अप्रैल तक बंद रहेंगे। साथ ही पूर्व से निर्धारित परीक्षाएं कोविड प्रोटोकॉल के हिसाब से होगी।
सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के आयोजनों पर 5 अप्रैल से 30 अप्रैल तक पूरी तरीके से रोक रहेगी। इसमें विवाह, श्राद्ध एवं अन्य पारिवारिक कार्यक्रमों को शामिल नहीं किया जायेगा। श्राद्ध में 50 और विवाह में 250 व्यक्तियों की अधिकतम सीमा निर्धारित की गई है।
सभी सरकारी दफ्तरों में सामान्य आगंतुकों के प्रवेश पर रोक रहेगी। कार्यालय प्रधान अपने स्वविवेक से अपने कार्यालय का समय एवं कार्यालय में उपस्थिति निर्धारित करने के लिए सक्षम रहेंगे। यह व्यवस्था भी 30 अप्रैल तक लागू रखी जायेगी।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट में अधिकतम 50 प्रतिशत क्षमता से ज्यादा किसी भी परिस्थिति में परिचालन की इजाजत नहीं रहेगी। यह व्यवस्था 5 अप्रैल से 15 अप्रैल तक लागू रहेगी।परिवहन विभाग एवं जिला प्रशासन इसके लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।
वहीं सार्वजनिक स्थलों पर जिला प्रशासन सुनिश्चित करेगा कि कोविड-19 रक्षात्मक उपाय या मास्क का उपयोग और सामाजिक दूरी इत्यादि बना रहे।
आदेश में यह भी कहा गया है कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय से कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए निर्गत अद्यतन दिशा-निर्देश और भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कार्यस्थल, धर्मिक, शॉपिंग, मॉल, होटल एवं रेस्टोरेंट आदि के संचालन के सम्बंध में निर्गत अद्यतन मानक संचालन प्रकिया का पालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जायेगा।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस सम्बन्ध में 03 अप्रैल (शनिवार) को उच्चस्तरीय बैठक में कहा कि बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बढ़ते मामले को ध्यान में रखते हुए पूरे राज्य में अधिक से अधिक टेस्टिंग कराई जाय। आरटीपीसीआर जांच को और बढ़ाई जाय। जितनी अधिक जांच होगी, उतना कोरोना संक्रमण के मामलों का पता चलेगा। कोरोना से लोगों को नुकसान नहीं पहुंचे, इसका ध्यान रखा जाए।